May ०५, २०२३ ०७:३४ Asia/Kolkata
  • ईरानी राष्ट्रपति सीरिया यात्रा की समाप्ति के बाद तेहरान पहुंच गये

ईरान के राष्ट्रपति सय्यद मोहम्मद इब्राहीम रईसी सीरिया की दो दिवसीय यात्रा की समाप्ति के बाद वापस तेहरान पहुंच गये।

राष्ट्रपति सय्यद मोहम्मद इब्राहीम रईसी और उनके साथ सीरिया की यात्रा पर गया प्रतिनिधिमंडल सीरियाई अधिकारियों से भेंटवार्ता के बाद तेहरान वापस आ गया और तेहरान के मेहराबाद हवाई अड्डे पर उपराष्ट्रपति मोहम्मद मुखबिर और अंतरराष्ट्रीय मामलों में सर्वोच्च नेता के कार्यालय के सहायक मोहिसन कुम्मी और मंत्रिमंडल के कुछ सदस्यों ने उनका स्वागत किया।

राष्ट्रपति ने अपनी सीरिया यात्रा के दौरान इस देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री सहित गणमान्य व्यक्तियों से भी मुलाकात की। इसी प्रकार राष्ट्रपति ने सीरिया में विद्वानों, धर्मगुरूओं और फिलिस्तीन के प्रतिरोधक गुटों के कुछ कमांडरों से भी मुलाकात की।

राष्ट्रपति ने इसी प्रकार अपनी सीरिया यात्रा के दौरान हज़रत ज़ैनब स. और हज़रत रोक़य्या के रौज़ों पर जाकर ज़ियारत की और वहां मौजूद तीर्थयात्रियों से वार्ता के अलावा मस्जिदे अलवी को भी निकट से देखा। राष्ट्रपति सैयद मोहम्मद इब्राहीम रईसी ने अपनी सीरिया यात्रा के पहले दिन इस देश के अपने समकक्ष बश्शार असद से चार घंटों तक वार्ता के अलावा तेहरान आते समय भी दमिश्क हवाई अड्डे पर एक घंटे तक वार्ता की। सीरिया यात्रा के दौरान दोनों देशों के मध्य कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी हुए हैं। MM

 

टैग्स