ईरानियों के अधिकारों की पूरी क्षमता से रक्षा की जाएगीः जहरुमी
ईरान सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि ईरानियों के अधिकारों की हम पूरी क्षमता के साथ रक्षा करेंगे।
अली बहादुरी जहरुमी ने ईरानी कूटनयिक असदुल्ला असदी की स्वदेश वापसी पर यह बात कही है।
5 वर्षों की गिरफ्तार रहने के बाद शुक्रवार को असदुल्ला असदी की ईरान वापसी पर ईरान सरकार के प्रवक्ता जहरुमी ने इसे ग़ैर क़ानूनी बताते हुए ट्वीट किया है कि यह काम अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के विरुद्ध था। उन्होंने लिखा कि वर्षों तक हर प्रकार के शारीरिक और मानसिक दबाव के बावजूद ईरान के क्रांतिकारी कूटनयिक की दृढ इच्छा शक्ति को प्रभावित नहीं किया जा सका।
अली बहादुरी जहरुमी ने स्पष्ट किया है कि ईरान की 13वीं सरकार, ईरानियों के समस्त अधिकारों की पूर्ति के लिए यथा संभव प्रयास करती रहेगी।
याद रहे कि ईरान के डिप्लोमैट असदुल्ला असदी को जून 2018 को जर्मनी में अपने घर वापसी के समय ग़ैर क़ानूनी ढंग से गिरफ़्तार कर लिया गया था। जर्मनी के न्यायालय के ग़ैर क़ानूनी आदेश के आधार पर जेल में 101 दिन गुज़ारने के बाद इस ईरानी कूटनयिक को अक्तूबर 2018 को बेल्जियम स्थानांतरित कर दिया गया था।
बाद में ओमान की मध्यस्था से शुक्रवार 26 मई 2023 को असदुल्ला असदी स्वतंत्र होकर ईरान पहुंचे। ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने ट्वीट करके असदुल्ला असदी की स्वतंत्रता में ओमान के प्रयासों के कारण उसका आभार व्यक्त किया है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए