पश्चिम को आईआरजीसी की नसीहत, अपने गिरेबान में झांककर देखो
आईआरजीसी के कमांडर ने पश्चिम को नसीहत करते हुए कहा है कि उसको पुराने अनुभवों से पाठ लेना चाहिए।
सिपाहे पासदारान की आपरेशनल इकाई के संचालक जनरल अब्बास नील फ़ुरशान ने पश्चिमी सरकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अवैध ज़ायोनी शासन से पूछ सकते हैं कि उनके द्वारा की जाने वाली शरारतों का क्या जवाब दिया गया और अब उनका क्या हाल है?
उन्होंने कहा कि मुनाफ़ेक़ीन जैसे तत्वों को प्रयोग करके तुमहें कुछ नहीं मिलने वाला। जनरल अब्बास नील फ़ुरशान का कहना था कि ईरान पर थोपे गए युद्ध के दौरान मानवाधिकारों का दावा करने वालों ने रासायनिक हथियार भेजकर हज़ारों ईरानियों की जानें लीं। अब यही देश ईरानी शासन व्यवस्था के कड़े शत्रु मुनाफ़ेक़ीन को अपने यहां शरण दिये हुए हैं।
आईआरजीसी के कमांडर ने बताया कि अमरीका की महाशक्ति होने के सारे ही प्रतीक धराशाई हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वहां के तथाकथित लोकतंत्र का हाल भी सबके सामने है। ट्रम्प के समर्थकों ने अमरीकी कांग्रेस पर हमला करके उसकी भी पोल खोल दी। उनका कहना था कि अमरीका की आंतरिक और विदेशी नीतियां भी लड़खड़ाती हुई दिखाई दे रही हैं।
जनरल अब्बास नील फ़ुरशान का कहना था कि इस बात को एसे समझा जा सकता है कि अब यूरोपीय संघ का एक बेवक़ूफ़ राष्ट्रपति यह कह रहा है कि अमरीका के पिछलग्गू बने रहने का समय समाप्त हो चुका है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए