हम मिसाइल का निर्माण क्यों करते हैं? इसका जवाब राष्ट्रपति ने दिया
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i125156-हम_मिसाइल_का_निर्माण_क्यों_करते_हैं_इसका_जवाब_राष्ट्रपति_ने_दिया
ईरान के राष्ट्रपति सैयद मोहम्मद इब्राहीम रईसी ने फत्ताह हाइपरसोनिक मिसाइल के अनावरण समारोह में कहा कि हम प्रतिरोधक शक्ति तक पहुंच गये हैं और प्रतिरक्षा उद्योग और हमारी मिसाइल स्थानीय है।
(last modified 2023-06-06T12:28:13+00:00 )
Jun ०६, २०२३ १७:५७ Asia/Kolkata
  • हम मिसाइल का निर्माण क्यों करते हैं? इसका जवाब राष्ट्रपति ने दिया

ईरान के राष्ट्रपति सैयद मोहम्मद इब्राहीम रईसी ने फत्ताह हाइपरसोनिक मिसाइल के अनावरण समारोह में कहा कि हम प्रतिरोधक शक्ति तक पहुंच गये हैं और प्रतिरक्षा उद्योग और हमारी मिसाइल स्थानीय है।

राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे देश में यह ज्ञान, प्रतिरक्षा उद्योग और मिसाइल स्थानीय हो गया है और इसे दूसरे देशों से आयात नहीं किया जाता है कि हम दुश्मनों की धमकी से उसे छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि यह ऐसी स्थिति में है जब इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च ने सद्दाम द्वारा ईरान पर थोपे गये युद्ध के दौरान की स्थिति के बारे में फरमाया था कि हम ऐसी स्थिति में थे कि तेहरान, दिज़फूल और ईरान के दूसरे नगरों पर मिसाइल मारते थे और हमारे पास उसके मुकाबले की ताकत नहीं थी।

राष्ट्रपति ने कहा कि उस समय के अधिकारी और कमांडर इस सोच में पड़ गये कि हमें मज़बूत होना चाहिये और नतीजे पर पहुंच गये और इसका रास्ता यह है कि हम स्वयं प्रतिरक्षा उद्योग के स्वतंत्र व स्वाधीन होने की दिशा में प्रयास करें। राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा कि आज हम यह सोचते हैं कि प्रतिरोधक शक्ति अस्तित्व में आ गयी है और यह शक्ति क्षेत्रीय देशों की स्थाई शांति व सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिन्दु है।

राष्ट्रपति ने ईमान, उम्मीद और राष्ट्रीय शक्ति को महत्वपूर्ण चीज़ बताया और सिपाहे पासदारान को मिलने वाली बड़ी उपलब्धियों की ओर संकेत करते हुए कहा क्षेत्र के कुछ देशों के अधिकारी उनके साथ हालिया भेंटवार्ताओं में कह रहे थे कि ईरान कठिन घड़ी व दिनों में काम आने वाला दोस्त है और हाज जनरल क़ासिम सुलैमानी और सिपाहे पासदारान के प्रयास न होते तो हमारे देशों में कुछ बचा न होता और वहां पर आतंकवादी गुटों और दाइश की सरकार होती।

इसी प्रकार उन्होंने ईरान की प्रतिरक्षा शक्ति की ओर संकेत करते हुए बल देकर कहा कि ईरान की मिसाइल शक्ति का अर्थ यह है कि क्षेत्र विदेशियों के अतिक्रमण और हमले से सुरक्षित रहेगा और हमने बारमबार कहा है कि क्षेत्र के लोगों के लिए इसका संदेश शांति व सुरक्षा है और जो लोग ईरान पर अतिक्रमण का स्वप्न देख रहे हैं उनके लिए संदेश यह है कि यह ईरानी राष्ट्र और दुनिया के मज़लूमों के लिए समर्थन के लिए है।

राष्ट्रपति ने कहा कि कभी यह कहा जाता है कि मिसाइल का निर्माण किस लिए किया जाता है? तो उसके जवाब में कहा जाना चाहिये कि अपनी रक्षा के लिए। हम मिसाइल का निर्माण करते हैं ताकि दुश्मन हम पर हमला न करे। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए