फ़त्ताह ने क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ा दियाः हाज अली अकबरी
(last modified Fri, 09 Jun 2023 10:39:48 GMT )
Jun ०९, २०२३ १६:०९ Asia/Kolkata
  • फ़त्ताह ने क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ा दियाः हाज अली अकबरी

तेहरान के इमामे जुमा कहते हैं कि ईरान के हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल ने क्षेत्रीय सुरक्षा को अपग्रेड कर दिया।

हुज्जतुल इस्लाम वलमुस्लेमीन मुहम्मद जवाद हाज अली अकबरी ने नमाज़े जुमा के ख़ुत्बे में स्वदेशी  निर्मित हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल फ़त्ताह का उल्लेख किया। 

उन्होंने कहा कि हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल के अनावरण ने जहां पर  दोस्तों को शुख किया वहीं पर इससे ईरान के दुश्मनों में चिंता की नई लहर दौड़ गई है। तेहरान के इमामे जुमा का कहना था कि विगत की तुलना में वर्तमान समय में आशा और ईमान पर दुश्मनों की ओर से कड़े प्रहार किये जा रहे हैं। 

उनका कहना था कि ईरानी राष्ट्र से उन्होंने जिस आशा और ईमान के माध्यम से चोट खाई थी आज वे उसी पर हमले कर रहे हैं।  वे कहते हैं कि हालांकि बाद में भी एसा ही होगा। 

हाज अली अकबरी ने बताया कि दुश्मन, साफ्ट युद्ध के माध्यम से क्षेत्रीय राष्ट्रों के बीच मतभेद फैलाना चाहता है।  हालांकि उन्होंने यहां के लिए पहले से ही सांस्कृतिक आक्रमण आरंभ कर रखे हैं किंतु वर्तमान समय में वे पहले की तुलना में कहीं अधिक सक्रिय हो चुके हैं।      

मंगलवार की सुबह ईरानी राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी और आईआरजीसी के चीफ़ कमांडर जनरल हुसैन सलामी की उपस्थिति में हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल फ़त्ताह का अनावरण किया गया।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स