ईरान और क़तर के बैंकिंग और व्यापारिक संबंध चरम पर पहुंचे
ईरान और कतर के केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों ने दोनों देशों के बीच अपार आर्थिक क्षमताओं और वाणिज्यिक सहयोग के विविध क्षेत्रों की ओर इशारा करते हुए दोनों देशों के बीच मौद्रिक, बैंकिंग और वित्तीय सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के सेंट्रल बैंक के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि सेंट्रल बैंक के गवर्नर जनरल, मोहम्मद रज़ा फ़रज़ीन ने क़तर की राजधानी दोहा की यात्रा के दौरान सेंट्रल बैंक ऑफ़ कतर के गवर्नर जनरल शैख़ बंदर बिन मोहम्मद से मुलाक़ात की।
इस मुलाक़ात में सेंट्रल बैंक ऑफ़ कतर के गवर्नर जनरल ने मौद्रिक, बैंकिंग और वित्तीय सहयोग बढ़ाने को दोनों देशों के बीच ईरान और कतर के बीच व्यापारिक आदान-प्रदान का आधार क़रार दिया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैंकिंग संबंधों को मज़बूत करना और दोनों देशों की मौजूदा आर्थिक क्षमताओं से लाभ उठाने पर विचार करना एजेंडे में शामिल है।
ईरान के सेंट्रल बैंक के गवर्नर जनरल ने कहा कि तेहरान और दोहा के बीच मौद्रिक और बैंकिंग संबंधों के विकास के साथ ही दोनों देशों के बीच व्यापारिक मात्रा में भी काफी वृद्धि होगी।
इस मुलाक़ात में ईरान और क़तर के केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों ने दोनों पक्षों के आर्थिक और वाणिज्यिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए वित्तीय प्लेटफार्मों की सुविधा और मौद्रिक और बैंकिंग क्षेत्रों में कंपनियों की सुविधा के उपयोग पर भी बल दिया। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए