Jun २२, २०२३ ११:०१ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीन का विषय इस्लामी जगत और इस्लामी राष्ट्र के मुद्दों का दिल हैः इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता

ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता ने फिलिस्तीन के विषय को इस्लामी जगत के मुद्दों और इस्लामी राष्ट्र का दिल बताते हुए कहा है कि जितना फिलिस्तीन मुद्दे में प्रगति होगी इस्लामी जगत के मामलों व विषयों में भी प्रगति होगी।

कल बुधवार को फिलिस्तीन के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख इस्माईल हनिया ने इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामनेई से मुलाकात की जिसमें सर्वोच्च नेता ने जेनीन की हालिया घटनाओं की संकेत किया और बल देकर कहा कि फिलिस्तीनी जवानों द्वारा जायोनी सैनिकों का परिवेष्टन कर लिया जाना, पूर्ण विजय की शुभसूचना दे रहा है।

इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता ने दो या तीन साल पहले फिलिस्तीन की स्थिति में स्पष्ट अंतर की ओर संकेत करते हुए कहा कि कुछ साल पहले फिलिस्तीन के मामले के रुक जाने का असली कारण मैदान में जवानों की अनुपस्थिति थी परंतु इस समय जवान स्वेच्छा से मैदान में आ गये हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन जवानों का आधार इस्लाम है।

इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता ने पहले से अधिक फिलिस्तीनी गुटों के मध्य एकता व समन्वय की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि ग़ज़्ज़ा पट्टी की हालिया जंग में हम इस बात के साक्षी थे कि दुश्मन का प्रयास यह था कि वह फिलिस्तीनी गुटों के मध्य फूट डाल दे परंतु ईश्वर की कृपा से उसका कोई परिणाम नहीं निकला।

इस आधार पर अधिक से अधिक एकता और समन्वय पर ध्यान दिया जाना चाहिये और इस सही रास्ते को पूरी शक्ति के साथ जारी रहना चाहिये। उन्होंने ग़ज़्ज़ा पट्टी को प्रतिरोध का केन्द्र बताया और कहा मगर जो बिन्दु दुश्मन को घुटने टेकने पर बाध्य कर देगा वह पश्चिमी तट है और अब तक इस क्षेत्र में अच्छी प्रगति हुई है।

इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता ने कहा कि कौन यह सोच सकता था कि एक दिन जेनीन में फिलिस्तीनी जवान जायोनी सैनिकों का परिवेष्टन कर लेंगे और फिलिस्तीनी जवानों के परिवेष्टन से आज़ादी हासिल करने के लिए युद्धक विमानों का प्रयोग करने पर बाध्य हो जायेंगे परंतु कई दिन पहले जेनीन में एसा हुआ। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

 

टैग्स