समूचे ईरान में ईदे क़ुर्बान की नमाज़ अदा की गयी
आज समूचे में पूरे हर्षोल्लास के साथ लोगों ने ईदे क़ुर्बान की नमाज़ अदी की।
आज ज़िलहिज्जा महीने की 10 तारीख है। आज के दिन को पूरी दुनिया के मुसलमान अपनी एक सबसे बड़ी ईद के रूप में मनाते हैं। इसी उपक्ष्य में आज समूचे ईरान में विस्तृत पैमाने पर लोगों ने ईदे सईद क़ुर्बान की नमाज़ पढ़ी।
इस अवसर पर ईद की नमाज़ ईरान के पवित्र नगर मशहद, क़ुम और दूसरे धार्मिक और ग़ैर धार्मिक स्थानों पर आयोजित हुई। समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह तेहरान में भी आयतुल्लाह सैयद अहमद ख़ातेमी की इमामत में लोगों ने ईदे क़ुर्बान की नमाज़ अदा की।
ईरान के अलावा भारत और पाकिस्तान सहित विभिन्न देशों में आज ईदे क़ुर्बान बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है जबकि फिलिस्तीन में कल ही ईदे कुर्बान मनाई गयी और ईद की नमाज़ पढ़ी गयी थी। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए