फ्रांस आपत्ति जताने वालों की मांगों पर ध्यान देः ईरान
(last modified Sun, 02 Jul 2023 13:21:27 GMT )
Jul ०२, २०२३ १८:५१ Asia/Kolkata
  • फ्रांस आपत्ति जताने वालों की मांगों पर ध्यान देः ईरान

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि फ्रांस की सरकार को चाहिये कि वह हिंसा से परहेज़ करने के साथ आपत्ति जताने वालों की मांगों पर ध्यान दे।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने फ्रांसीसी पुलिस द्वारा एक 17 वर्षीय जवान को गोली मारे जाने की प्रतिक्रिया में कहा कि फ्रांस की पुलिस को चाहिये कि वह हिंसा से परहेज़ करे, संयंम से काम ले और आपत्ति जताने वालों की मांगों पर ध्यान दे।

इसी प्रकार उन्होंने कुछ यूरोपीय देशों की ओर से पलायनकर्ताओं के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किये जाने की ओर संकेत किया और कहा कि इन देशों का गलत व्यवहार फ्रांस सहित यूरोपीय देशों के नागरिकों की आपत्ति का कारण बना है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अपेक्षा है कि फ्रांस की सरकार मानवीय प्रतिष्ठा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और विरोध करने के अधिकार का सम्मान करेगी और शांतिपूर्ण ढंग से विरोध व प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ बल का प्रयोग करने से परहेज़ करेगी।

नासिर कनआनी ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान फ्रांस में होने वाले परिवर्तनों पर पैनी नज़र रखे हुए है और फ्रांस में असुरक्षा की स्थिति के कारण इस देश में रहने वाले ईरानी नागरिकों का आह्वान करता है कि वे ग़ैर ज़रूरी कार्यों के लिए शहर और लड़ाई वाले क्षेत्रों से दूर रहें।

इसी प्रकार उन्होंने ईरानी नागरिकों का आह्वान किया है कि वे फ्रांस की ग़ैर ज़रूरी यात्रा से यथासंभव परहेज़ करें। फ्रांसीसी पुलिस द्वारा नाहेल नामक एक 17 वर्षीय नौजवान की हत्या के बाद दोबारा हिंसा भड़क गयी है और फ्रांसीसी पुलिस शुक्रवार की रात से अब तक 1300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पिछले दिनों दुकानों में लूटपाट की घटनायें हुई हैं और पूरे फ्रांस में सार्वजनिक स्थानों पर भय व्याप्त हो गया है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें