ईरानी राष्ट्र के सेवकों को एक बार फिर निशाना बनाया गयाः प्रवक्ता
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i126148-ईरानी_राष्ट्र_के_सेवकों_को_एक_बार_फिर_निशाना_बनाया_गयाः_प्रवक्ता
इस्लामी गणतंत्र ईरान ने ज़ाहेदान आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।
(last modified 2023-07-09T14:20:04+00:00 )
Jul ०९, २०२३ १९:५० Asia/Kolkata
  • ईरानी राष्ट्र के सेवकों को एक बार फिर निशाना बनाया गयाः प्रवक्ता

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने ज़ाहेदान आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने ज़ाहेदान आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि ईरान की सुरक्षा के दुश्मनों ने एक बार फिर देश की सुरक्षा बलों और राष्ट्र के सेवकों को निशाना बनाया।

उनका कहना था कि इस आतंकी और कायरतापूर्ण हमले में शहीद होने वालों के परिजनों की सेवा में सात्वना पेश करते हैं और ईश्वर से उनके ऊच्च स्थान की दुआ करते हैं।

ज्ञात रहे कि शनिवार 8 जुलाई को चार आतंकी आम लोगों के कपड़ों में ज़ाहेदान के 16 नंबर थाने पर हमला किया जिसके बाद झड़पों में चारों आतंकी मारे गये जबकि क्रास फ़ायरिंग में दो सुरक्षा कर्मी भी शहीद हुए।

सूत्रों का कहना है कि आतंकी थाने में मौजूद हथियार और गोलाबारूद को लूटने आए थे लेकिन वह अपने मक़सद में कामयाब नहीं हुए। (AK)