ईरान ने नाटो को फिर दिखाया आईना, सारे आरोपों को किया खारिज
(last modified Thu, 13 Jul 2023 12:18:06 GMT )
Jul १३, २०२३ १७:४८ Asia/Kolkata
  • ईरान ने नाटो को फिर दिखाया आईना, सारे आरोपों को किया खारिज

तेहरान ने अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो सैन्य गठबंधन द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया कि इस्लामी गणराज्य ईरान यूक्रेन के ख़िलाफ़ सैन्य अभियानों को अंजाम देने के लिए रूस को ड्रोन की आपूर्ति कर रहा है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान ने एक बार फिर नाटो के उन सभी आरोपों का खारिज कर दिया है कि जिसमें उसने तेहरान पर आरोप लगाया था कि वह यूक्रेन युद्ध में रूस को ड्रोनों की आपूर्ति कर रहा है। साथ ही ईरान ने नाटो देशों से इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाने से बचने की सलाह भी दी है। बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में ईरानी दूतावास ने गुरुवार को एक बयान जारी करके कहा कि यूक्रेन-रूस के बीच जारी युद्ध में ईरान तटस्थ स्थिति में है और संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय क़ानून का पालन करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

ग़ौरतलब है संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर में सदस्य देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने की बात कही गई है और ईरान हमेशा पूरी ईमानदारी के साथ राष्ट्र संघ के चार्टर के प्रति कटिबद्ध रहा है। बता दें कि तेहरान के इस बयान से एक दिन पहले, नाटो सैन्य गठबंधन ने ईरान से यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे संघर्ष में मास्को का समर्थन नहीं करने और रूस को ड्रोन की आपूर्ति नहीं करने का आह्वान किया था। इसके जवाब में ईरानी दूतावास के बयान में कहा गया कि तेहरान पर यह आरोप पूरी तरह से निराधार है और अदूरदर्शिता का नतीजा है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स