लीबिया की विदेशमंत्री तेहरान पहुंचीं
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i126604-लीबिया_की_विदेशमंत्री_तेहरान_पहुंचीं
लीबिया की विदेशमंत्री श्रीमती नजला अलमन्क़ूश आज तेहरान पहुंचीं और विदेशमंत्री ने आज दोपहर को उनका स्वागत किया।
(last modified 2023-07-25T13:49:29+00:00 )
Jul २५, २०२३ १९:१६ Asia/Kolkata
  • लीबिया की विदेशमंत्री तेहरान पहुंचीं

लीबिया की विदेशमंत्री श्रीमती नजला अलमन्क़ूश आज तेहरान पहुंचीं और विदेशमंत्री ने आज दोपहर को उनका स्वागत किया।

ईरान के विदेशमंत्री के निमंत्रण पर लीबिया की विदेशमंत्री एक राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल के साथ तेहरान पहुंची हैं।

प्राप्त समाचारों के अनुसार लीबिया ने अभी हाल ही में तेहरान के साथ अपने कूटयनिक संबंधों को राजदूत की सतह तक बेहतर किया है। इसी प्रकार एनुल्लाह सूरी के नेतृत्व में एक ईरानी प्रतिनिधिमंडल लीबिया गया था ताकि फिर से त्रिपोली में ईरानी दूतावास खोलने का मार्ग प्रशस्त कर सके।

इससे पहले ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान और लीबिया की विदेशमंत्री श्रीमती नजला अलमन्क़ूश एक टेलीफोनी वार्ता में द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय परिवर्तनों के बारे में विचारों का आदान -प्रदान किये थे। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें