तेहरान में भारतीय दूतावास में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
ईरान की राजधानी तेहरान में भारतीय दूतावास में भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, मंगलवार 15 अगस्त को जैसे ही सूर्य उदय हुआ वैसे ही भारत समेत पूरी दुनिया में मौजूद हर भारतीय के चेहरे पर एक ख़ास चमक दिखाई दी। ऐसा होना कोई आशचर्य की बात नहीं थी क्योंकि यह दिन भारतीयों के लिए ख़ास दिन है। भारत आज अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। हर भारतीय, देश प्रेम में डूबा हुआ है। हर ओर से राष्ट्र भक्ति की सुगंध आ रही है। इस पावन अवसर पर इस्लामी गणराज्य ईरान की राजधानी तेहरान में स्थित भारतीय दूतावास में भी हर साल की तरह एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर राजधानी तेहरान में आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले भारतीय राजदूत रुद्र गौरव श्रेष्ठ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संदेश पढ़कर सुनाया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भारतीय और विदेशी मेहमान मौजूद थे। तेहरान में भारतीय राजदूत रुद्र गौरव श्रेष्ठ ने ध्वजारोहण करके कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में तेहरान में स्थित केन्द्रिय विद्यालय के छात्र और छात्राओं ने राष्ट्रगान पढ़ा और कार्यक्रम पेश किए। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए