ईरान और सऊदी अरब के बीच एक बड़े समझौते की तैयारी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i127392
सऊदी अरब की अपने दो दिवसीय दौरे से वापसी के दौरान, ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि रियाज़ ने तेहरान के साथ दीर्घकालिक सहयोग समझौते की तैयारी के संदर्भ में सभी ज़रूरी क़दम उठाए जाने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
(last modified 2023-08-19T04:37:18+00:00 )
Aug १९, २०२३ १०:०४ Asia/Kolkata
  • ईरान और सऊदी अरब के बीच एक बड़े समझौते की तैयारी

सऊदी अरब की अपने दो दिवसीय दौरे से वापसी के दौरान, ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि रियाज़ ने तेहरान के साथ दीर्घकालिक सहयोग समझौते की तैयारी के संदर्भ में सभी ज़रूरी क़दम उठाए जाने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

ईरानी विदेश मंत्री ने शुक्रवार को सऊदी अरब से वापसी के दौरान विमान में पत्रकारों से बात करते हुए कहाः सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने सऊदी विदेश मंत्री फ़ैसल बिन फ़रहान को दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक सहयोग समझौते की रूपरेखा तैयार करने की दिशा में प्रारंभिक क़दम उठाए जाने का आदेश दिया है।

अमीर अब्दुल्लाहियान का कहना था कि दस्तावेज़ तैयार हो जाने के बाद, समझौते पर दोनों देशों के उच्च अधिकारी हस्ताक्षर करेंगे।

अमीर अब्दुल्लाहियान की सऊदी अरब की यह यात्रा एक दशक से भी अधिक समय में किसी ईरानी विदेश मंत्री की यह पहली यात्रा है, जो दोनों देशों के संबंधों में एक मील का पत्थर साबित होगी।

ग़ौरतलब है कि 2016 में सऊदी अरब ने ईरान के साथ अपने राजनयिक संबंध उस समय तोड़ लिए थे, जब सऊदी अरब में शिया धर्मगुरु और कई लोगों को फांसी दिए जाने से उत्तेजित, तेहरान स्थित सऊदी दूतावास पर प्रदर्शनकारियों ने धावा बोल दिया था।

हालांकि दोनों देशों ने कई महीनों की बातचीत के बाद, मार्च में चीन की मेज़बानी में संबंधों की बहाली के समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए थे और अपने दूतावासों को खोलने का एलान किया था। msm