Aug ३०, २०२३ १५:०९ Asia/Kolkata
  • सरकार को अल्लाह की ख़ुशी और जनता के लिए काम करना चाहिएः वरिष्ठ नेता

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने मंत्रीमंडल के सदस्यों के साथ सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई से मुलाक़ात की।

इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता ने इस मुलाक़ात में बल दिया कि सरकारों की कामयाबी का राज़, ईश्वर की प्रसन्नता प्राप्त करना और जनता के लिए काम करना होना चाहिए।

सरकार सप्ताह और शहीद रेजाई और बाहनुर की शहादत की बरसी के अवसर पर बुधवार को राष्ट्रपति और 13वीं सरकार के मंत्रीमंडल के सदस्यों ने इमाम ख़ुमैनी इमाम बारगाह में इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई से मुलाकात की।

 

इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता ने राष्ट्रपति और सरकारी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुलाक़ात में कहा कि प्रतिबंधों को बेअसर करने का सबसे महत्वपूर्ण मापदंड मुद्रास्फीति और मंहगाई में कमी है।

उन्होंने कहा कि बातचीत के साथ प्रतिबंधों को निष्प्रभावी किया जाना भी चाहिए।

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई का कहना था कि इन तीस वर्षों में, मैंने विभिन्न प्रवृत्तियों, रुझानों और क्षमताओं वाली सभी सरकारों का समर्थन किया है क्योंकि देश की परिस्थितियों और इस्लामी गणतंत्र ईरान के लिए हमने जो लक्ष्य बनाए थे उनकी मांग की थी कि हर एक को कार्यपालिका का समर्थन करना है जो मैदान में है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स