विदेशमंत्री का क्षेत्रीय दौरा, क्या लेबनान जंग के मुहाने पर है?
(last modified Fri, 01 Sep 2023 08:29:28 GMT )
Sep ०१, २०२३ १३:५९ Asia/Kolkata

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह और ज़ायोनी शासन के बीच तनाव के दरमियान ईरान के विदेशमंत्री क्षेत्रीय दौरा किया और उन्होंने सीरिया के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाक़ात के बाद लेबनान के अधिकारियों से मुलाक़ात की। इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल के साथ यह दौरा किया।

उन्होंने लेबनानी पक्षों से राष्ट्रपति के चयन की प्रक्रिया को तेज़ करने की अपील की और कहा कि लेबनानी जनता और राष्ट्र को ही इस बारे में फ़ैसला करना होगा।  इससे पहले विदेशमंत्री ने सीरिया की यात्रा के दौरान इस देश के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाक़ात में आपसी रुचि के मुद्दों तथा महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर विचार विमर्श किया।

विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद से मुलाक़ात में क्षेत्र में अपने हितों को सुरक्षित रखने, शिया और सुन्नी मुसलमानों तथा अरब और ग़ैर अरबों के बीच मतभेद पैदा करना और क्षेत्री देशों और राष्ट्रों के बीच तनाव और संकट पैदा करने की अमेरिकी रणनीति का हिस्सा क़रार दिया।

विदेशमंत्री ने कहा कि सीरियाई सरकार, राष्ट्र और सेना ने एक वैश्विक आतंकवादी युद्ध जी लिया और अब सीरिया अपनी सबसे अच्छी स्थिति में है और हमें खुशी है कि आज क्षेत्र और दुनिया को सीरिया की वास्तविकता और ताकत का एहसास हो गया है, भले ही दुश्मन सीरिया की सरकार और जनता पर प्रतिबंध और आर्थिक दबाव डालकर इस देश में अपने राजनीतिक लक्ष्यों को हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।

विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने जिस तरह से सीरिया के कठिन दिनों में इस देश की सहायता की थी और उसके साथ खड़ा रहा बिल्कुल उसकी तरह वह नए हालात में भी सीरिया की सरकार और जनता के साथ खड़ा रहेगा।

विदेशमंत्री ने सभी पक्षों को सीरिया की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया और कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान आतंकवाद से लड़ने की प्रक्रिया के पूरा होने तक सीरिया के साथ खड़ा रहेगा।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने ईरान और सऊदी अरब के बीच संबंधों की प्रक्रिया को प्रगतिपूर्ण बताया और कहा कि इससे दोनों देशों और पूरे क्षेत्र को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने अरब लीग में सीरिया की सदस्यता की बहाली और सीरिया-अरब संबंधों की मजबूती पर भी ख़ुशी व्यक्त की।

इस मुलाक़ात में सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने ब्रिक्स ग्रुप में शामिल होने पर ईरान को बधाई दी और कहा कि इससे पता चलता है कि दुनिया बदल रही है और जिस लक्ष्य के लिए आप और हम खड़े हुए वह सही था। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें