वरिष्ठ नेता ने प्रतिरोध को पूरी दुनिया में फैलायाः शेख आदम सोहू
इस्लामी प्रतिरोध की चर्चा इस समय हर ज़बान पर है। यह प्रतिरोध अब पूरी दुनिया में फैल चुका है।
नाइजीरिया के इस्लामी आनंदोलन के नेता शेख ज़कज़की के प्रतिनिधि का कहना है कि इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने प्रतिरोध को पूरी दुनिया में पहुंचा दिया।
ईरान प्रेस के अनुसार शेख आदम सोहू अहमद ने पवित्र नगर करबला में यह बात कही है। उन्होंने कहा कि आयतुल्ला हिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई स्वयं ही प्रतिरोध की प्रक्रिया हैं।
शेख अहमद का कहना था कि प्रतिरोध की प्रक्रिया ही दुनिया के आज़ाद लोगों के लिए वर्चस्ववादियों से मुक़ाबले का एकमात्र मार्ग है। आदम सोहू अहमद ने कहा कि स्वर्गीय इमाम ख़ुमैन की ही भांति आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने भी प्रतिरोध की भावना को हर ओर फैलाया है। उन्होंने कहा कि नाइजीरिया के इस्लामी आनंदोलन के नेता शेख ज़कज़की ने भी प्रतिरोध को इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता से ही सीखा है।
शेख ज़कज़की के प्रतिनिधि ने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहलुम या अरबईन को पूरे विश्व के स्वतंत्रता प्रेमियों की एकजुटता का प्रतीक बताया। ज्ञात रहे कि 6 सितंबर 2023 को करबला के शहीदों विशेषकर इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का चेहलुम मनाया जाएगा।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए