अरबईन की पदयात्राओं में दृढ़ता के साथ हिस्सा लिया जाएः वरिष्ठ नेता
आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने अरबईन की पदयात्राओं में पूरी दृढ़ता के साथ भाग लेने पर बल दिया है।
ईरान के विभिन्न छात्र संघों के छात्रों ने आज इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के साथ इमाम हुसैन के चेहलुम के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
बुधवार को तेहरान में इमाम हुसैन के चेहलुम या अरबईन के उपल्क्ष में आयोजित शोक सभा में छात्रों की अन्जुमनों ने भी भाग लिया। आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने शोकसभा में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इमाम हुसैन की हर शोकसभा, अमर आध्यात्मिक प्रकाश और हुसैनी मशाल से जुड़ने की भूमिका है।
उन्होंने कहा कि इस संबन्ध में महत्वपूर्ण बात, इस संपर्क को सीधे रास्ते से जोड़ना है। वरिष्ठ नेता कहते हैं कि इसके लिए प्रतिरोध का होना ज़रूरी है। आपने कहा कि अगत तुमने प्रतिरोध किया तो सफलता की चोटियों को पार करते हुए ईश्वरीय धर्म और उसकी संप्रभुता तक पहुंचोगे। उन्होंने युवाओं को भविष्य की पूंजी बताया।
इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता ने अरबईन के अवसर पर नजफ़ से करबला तक तथा देश के भीतर भी विभिन्न नगरों में की जाने वाली पदयात्रा में उपस्थिति पर बल देते हुए कहा कि जिस प्रकार से तुमने अरबईन की पदयात्रा में पूरी दृढ़ता के साथ भाग लिया है उसी प्रकार से एकेश्वरवाद के मार्ग पर भी दृढ़ इच्छाशक्ति वासले बनो। तुम हमेशा हुसैनी बनो और हुसैनियत का अनुसरण करो।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए