ईरान की मीडिया टीम ने की इराक़ के प्रधानमंत्री से मुलाक़ात
अरबईन की रैली का कवरेज करने के लिए ईरान से जाने वाली मीडिया की टीम ने इराक़ के प्रधानमंत्री से भेंट की।
इस्लामी गणतंत्र ईरान की मीडिया टीम ने शुक्रवार को मुहम्मद शिया अस्सूदानी से भेंट करके, अरबईन के यात्रियों के लिए उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं पर आभार व्यक्त किया।
इस मीडिया टीम का कहना था कि अरबईन वाक के दौरान जिस तरह से श्रद्धालुओं का ध्यान रखा गया और उनकी सेवा की गई वह प्रशंसनीय है। हम इराक़ की सरकार और जनता का इसलिए आभार व्यक्त करते हैं क्योंकि इस वर्ष जिस प्रकार से व्यापक स्तर पर प्रबंध किया गया उसको हमने बहुत निकट से देखा।
इस मुलाक़ात में इराक़ के प्रधानमंत्री ने ईरान की मीडिया टीम का स्वागत करते हुए दोनो देशों के संबन्धों को मैत्रीपूर्ण बताया। अस्सूदानी ने कहा कि क्षेत्रीय देशों के एतिहासिक संबन्ध, क्षेत्र में स्थिरता और राष्ट्रों की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
इससे पहले शुक्रवार को तेहरान के इमामे जुमा हुज्जतुल इस्लाम तोराबी फ़र्द ने इराक़ और ईरान के उन अधिकारियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अरबईन की रैली को सफलतापूर्वक आयोजित कराने में सहयोग किया।
इस साल अरबईन अर्थात इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहलुम के अवसर पर पदयात्रा में कम से कम दो करोड़ चौबीस लाख लोगों ने भाग लिया जिनमें विश्व के बहुत से देशों के लोग शामिल थे। विशेष बात यह है कि अरबईन की रैली में हिस्सा लेने वाले केवल शिया मुसलमान ही नहीं थे बल्कि सुन्नी मुसलमानों सहित कई धर्मों के मानने वालों ने इसमें स्वेच्छा से भाग लिया।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए