यूक्रेन अब तक कोई प्रमाण पेश नहीं कर सका हैः राष्ट्रपति रईसी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i128228-यूक्रेन_अब_तक_कोई_प्रमाण_पेश_नहीं_कर_सका_हैः_राष्ट्रपति_रईसी
राष्ट्रपति सैयद मोहम्मद इब्राहीम रईसी ने कहा है कि यूक्रेन अब तक इस बात का कोई प्रमाण पेश नहीं कर सका है कि जंग में रूस ने ईरानी हथियारों का प्रयोग किया है।
(last modified 2023-09-15T06:24:38+00:00 )
Sep १५, २०२३ ११:१० Asia/Kolkata
  • यूक्रेन अब तक कोई प्रमाण पेश नहीं कर सका हैः राष्ट्रपति रईसी

राष्ट्रपति सैयद मोहम्मद इब्राहीम रईसी ने कहा है कि यूक्रेन अब तक इस बात का कोई प्रमाण पेश नहीं कर सका है कि जंग में रूस ने ईरानी हथियारों का प्रयोग किया है।

ईरान प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सैयद इब्राहीम रईसी ने एनबीसी टीवी चैनल के साथ वार्ता में ईरान और रूस के मध्य अच्छे संबंधों पर बल दिया और कहा कि ईरान युद्ध का विरोधी है और दुनिया के विभिन्न देशों के साथ हमारे संबंध हैं, हमारे आर्थिक, व व्यापारिक संबंध हैं और रूस के साथ हमारे आर्थिक व व्यापारिक और सैन्य संबंध हैं।

राष्ट्रपति ने इसी प्रकार ईरान की ओर से यूक्रेन के खिलाफ रूस को ड्रोन दिये जाने के दावे के बारे में कहा कि हमने इस संबंध में कुछ पूर्वी यूरोपीय देशों से वार्ता की है और कहा है कि अगर यूक्रेनी अधिकारियों के पास कोई प्रमाण है तो पेश करें परंतु उन्होंने अब तक कोई प्रमाण पेश नहीं किया है।

ज्ञात रहे कि अमेरिका की अगुवाई में पश्चिम और यूक्रेनी अधिकारियों ने किसी प्रमाण के बिना दावा किया है कि ईरान ने रूस को ड्रोन दिये हैं जिनका प्रयोग उसने यूक्रेन युद्ध में किया है। याद रहे कि  ईरानी अधिकारियों ने कड़ाई के साथ इस निराधार दावे का खंडन किया है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें