अमेरिकी बंदी ईरान से रवाना
ईरान में अमेरिकी बंदियों को लेकर विमान कतर रवाना हो गया है।
समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार ईरान में 5 अमेरिकी बंदियों को लेकर विमान तेहरान से कतर की राजधानी दोहा रवाना हो गया है।
समाचार एजेन्सी फार्स ने रोयटर्ज़ के हवाले से बताया है कि पांच अमेरिकी बंदियों को लेकर विमान तेहरान से दोहा के लिए उड़ा है। इससे पहले रिपोर्ट दी गयी थी कि एक कतरी विमान में पांच अमेरिकी बंदियों को स्थानांतरित कर दिया गया है।
इसी तरह समाचार एजेन्सी रोयटर्ज़ ने आज दोपहर से पहले बताया था कि कतरी विमान 5 अमेरिकी बंदियों और दो उनके निकट संबंधियों को शीघ्र ही दोहा पहुंचायेगा।
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने भी आज अपनी साप्ताहिक प्रेस कांफ्रेन्स में बताया था कि बंदियों का आदान- प्रदान आज अंजाम पायेगा। उन्होंने एलान किया था कि पांच ईरानी नागरिकों की रिहाई के बदले में पांच अमेरिकी बंदियों को स्वतंत्र किया गया है।
जिन पांच ईरानी बंदियों को अमेरिका ने आज़ाद किया है उनमें से दो अपनी स्वेच्छा से ईरान आयेंगे और एक व्यक्ति को ईरान के किसी पड़ोसी देश में स्थानांतरित किया जायेगा क्योंकि उसके परिजन भी वहीं रहते हैं और दो ईरानी नागरिकों ने अभी अमेरिका में ही रहने की अपील की है।
कई दिन पहले ब्लूमबर्ग ने एक जानकार सूत्र के हवाले से रिपोर्ट दी थी कि सोमवार को यानी आज ईरान और अमेरिकी बंदियों का आदान -प्रदान होगा। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए