Sep १६, २०२४ १८:१८ Asia/Kolkata
  •  लंदन में ईरानी दूतावासः हमसे सम्मान की भाषा में बात करो, प्रतिबंध की भाषा में नहीं

पार्सटुडे- लंदन में इस्लामी गणतंत्र ईरान के दूतावास ने शोध व अध्धयन करने वाले (चमरान- 1) सेटेलाइट को सफ़लता पूर्वक छोड़े जाने की ओर संकेत करते हुए कहा है कि ईरान से सम्मान की भाषा में बात कीजिये न कि प्रतिबंध की।

सेटेलाइट कैरियर (क़ायेम 100) के ज़रिये शोध व अध्ययन करने वाले "चमरान 1" सेटेलाइट को ज़मीन की सतह से 550 किलोमीटर ऊपर ज़मीन की कक्षा में स्थापित कर दिया गया।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार लंदन में ईरानी दूतावास ने एक बयान जारी करके सोशल साइट "एक्स" पर लिखा है कि ईरान ने सफ़लता के साथ शोध व अध्ययन करने वाले सेटेलाइट "चमरान- 1" को अंतरिक्ष में लांच कर दिया है।

 

लंदन में ईरानी दूतावास के बयान में आया है कि वह समय बीत गया है जब ईरान अपनी रक्षा के लिए दूसरे देशों से मदद मांगता था और आज प्रतिबंध होने के बावजूद अपने ही निर्मित आधुनिकतम सेटेलाइट को अंतरिक्ष में छोड़ रहा है।

 

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने भी इससे पहले सोशल साइट X पर एक पोस्ट डाल कर कहा था कि अतार्किक प्रतिबंध लगाने वालों ने एक बार फ़िर अपने अतार्किक प्रतिबंधों का जवाब प्राप्त कर लिया है। MM

 

कीवर्ड्सः ईरान का शोध सेटेलाइट चमरान 1, ईरान के ख़िलाफ़ अमेरिकी प्रतिबंधों का असर, लंदन में ईरानी दूतावास, नासिर कनआनी

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स