Oct ०५, २०२४ १६:४७ Asia/Kolkata
  • इज़राइल ने अब तक कितने लेबनानियों की हत्याएं कर दीं?
    इज़राइल ने अब तक कितने लेबनानियों की हत्याएं कर दीं?

पार्सटुडे - लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश पर ज़ायोनी शासन के हमलों में दो हज़ार से अधिक लेबनानियों की शहादत की सूचना दी है।

ज़ायोनी सेना ने इस वर्ष 23 सितम्बर से लेबनान पर हमलों का नया दौर शुरू किया है, जो अभी भी जारी है।

पार्सटुडे के अनुसार, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में एलान किया है कि लेबनान पर ज़ायोनियों के व्यापक और अंधाधुंध हमलों के बाद से 2 हजार 23 नागरिक शहीद हो चुके हैं जिनमें से 127 बच्चे और 261 महिलाएं हैं। इस दौरान 9,526 लोग घायल भी हुए हैं।

इस समय व्यापक स्तर पर जारी ज़ायोनी हमलों की वजह से दस लाख 200 हजार से अधिक नागरिक विस्थापित हो चुके हैं और उन्हें आश्रय और बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकता है जिनमें पीने का पानी, भोजन, कपड़े और स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं शामिल हैं।

हालिया अपराध में, ज़ायोनी शासन के लड़ाकों ने इस शनिवार की सुबह दक्षिणी लेबनान के शहीद सलाह ग़ंदूर अस्पताल पर बमबारी की जिसमें नौ मेडिकल स्टाफ सदस्य घायल हो गए जिनमें से अधिकांश की हालत गंभीर है।

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र संघ में लेबनान के स्थायी प्रतिनिधि ने लेबनान पर हमला करने और संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्तावों का उल्लंघन करने के लिए ज़ायोनी शासन के ख़िलाफ सुरक्षा परिषद और महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से शिकायत की है।

शिकायत में कहा गया है कि: इज़राइल लेबनान की दक्षिणी सीमा पर सैन्य बल, टैंक और बख्तरबंद वाहन तैनात कर रहा है और नागरिकों, सहायता कर्मियों और पत्रकारों को निशाना बना रहा है।

 

कीवर्ड्ज़: इज़राइली अपराध, लेबनान पर इज़राइली हमला, सुरक्षा परिषद, संयुक्त राष्ट्र संघ, लेबनान युद्ध (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स