Oct ०६, २०२४ १७:२४ Asia/Kolkata
  • इज़राइल द्वारा किए गए विस्फोटों के अजीबो ग़रीब रंग की वजह पता चली, यूरेनियम मिक्स बम
    इज़राइल द्वारा किए गए विस्फोटों के अजीबो ग़रीब रंग की वजह पता चली, यूरेनियम मिक्स बम

पार्सटुडे- एक रिपोर्ट में लेबनानी टीवी चैनल ने ग़ज़ा और लेबनान में ज़ायोनी शासन द्वारा यूरेनियम से मिक्स बमों के इस्तेमाल का एलान किया है।

अल-मयादीन टीवी चैनल ने एक रिपोर्ट में ग़ज़ा और लेबनान में ज़ायोनी शासन द्वारा यूरेनियम-मिक्स बमों के उपयोग और स्थानीय लोगों पर इसके प्रभाव की सूचना दी है।

पार्सटुडे के अनुसार, इस टीवी चैनल ने इस रिपोर्ट में बताया है कि ग़ज़ा और लेबनान में इज़राइल के हमलों की वजह से हुए कुछ विस्फोटों से निकले रंग, जो नारंगी और पीले रंग के बीच हैं, सामान्य बमों के विस्फोट का इशारा नहीं हैं, बल्कि ऐसे बमों के विस्फोट का इशारा देते हैं जिनमें निचले स्तर के संवर्धित यूरेनियम की मात्रा शामिल है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक इन बमों के विस्फोट से लोगों पर कई तरह के असर सामने आ रहे हैं। एक प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, इज़राइल ने इस तरह के बम का इस्तेमाल एक साल पहले ग़ज़ा में किया था और कुछ दिन पहले लेबनानी जनता पर फिर से गिराया गया है।

समीक्षाओं के अनुसार, ये "एमके-84" बम हैं, जिनका वजन 2000 पाउंड या 907 किलोग्राम का है।

 

कीवर्ड्ज़: इज़राइली अपराध, लेबनान युद्ध, ग़ज़ा युद्ध, यूरेनियम-मिक्स बम (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स