जीत की हताशा ने इज़राइल को बर्न सिटी की नीति अपनाने पर मजबूर कर दिया: कनानी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i136078-जीत_की_हताशा_ने_इज़राइल_को_बर्न_सिटी_की_नीति_अपनाने_पर_मजबूर_कर_दिया_कनानी
पार्सटुडे – जेनिन कैंप और तूलकरम शहर से इजराइली सैनिकों की वापसी का ज़िक्र करते हुए, ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा: इजराइली शासन प्रतिरोध और फिलिस्तीनी जनता पर जीत हासिल करने में बुरी तरह से निराश हो चुका है।
(last modified 2024-09-09T09:49:30+00:00 )
Sep ०९, २०२४ १५:१५ Asia/Kolkata
  • जीत की हताशा ने इज़राइल को बर्न सिटी की नीति अपनाने पर मजबूर कर दिया: कनानी
    जीत की हताशा ने इज़राइल को बर्न सिटी की नीति अपनाने पर मजबूर कर दिया: कनानी

पार्सटुडे – जेनिन कैंप और तूलकरम शहर से इजराइली सैनिकों की वापसी का ज़िक्र करते हुए, ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा: इजराइली शासन प्रतिरोध और फिलिस्तीनी जनता पर जीत हासिल करने में बुरी तरह से निराश हो चुका है।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने एक्स पर लिखा: समाचार में बताया गया है कि जेनिन कैंप पर अतिक्रमण के 10 दिनों और वेस्ट बैंक के उत्तर में तूलकरम शहर पर हमले के 4 दिनों के बाद, इज़राइली शासन इन दोनों शहरों से पीछे हट गया।

पार्सटुडे के अनुसार, विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने कहा: ग़ज़ा पट्टी और अब उत्तरी वेस्ट बैंक के कुछ हिस्सों, विशेष रूप से "जेनिन" और "तूलकरम" में सभी शहरी और सेवाएं, बुनियादी ढांचे के विनाश की तस्वीरें पेश कर रही है और यह बता रही हैं कि ज़ायोनी शासन जीत हासिल करने के लिए प्रतिरोध और फ़िलिस्तीनी लोगों को बर्न सिटी में तब्दील करने पर कितना बेताब है।

नासिर कनआनी ने कहा: इजराइली शासन के वेस्ट बैंक के ग़ज़ा पट्टी में युद्ध अपराधों के दोहराए जाने को रोकने के लिए देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की क़ानूनी, नैतिक और मानवीय ज़िम्मेदारी है।

 

कीवर्ड्ज़: ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता, ग़ज़ा-इज़राइल युद्ध, तूलकरम, जेनिन कैंप। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।