ईरान और मिस्र के संबंधों में एक नए अध्याय की शुरूआत
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र के इतर, न्यूयॉर्क में ईरान के विदेश मंत्री की मिस्र के विदेश मंत्री के साथ मुलाक़ात अच्छी सार्थक रही।
ग़ौरतलब है कि गुरुवार को ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान और मिस्र के विदेश मंत्री सामेह शुक्री की न्यूयॉर्क में मुलाक़ात हुई थी, जिसमें उन्होंने द्विपक्षीय दिलचस्पी से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
इस संदर्भ में ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने बताया कि इस मुलाक़ात से दोनों देशों के रिश्तों में एक न्याय अध्याय खुलेगा और क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
कनानी का कहना था कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने वर्तमान संबंधों की समीक्षा के साथ भविष्य में संबंधों की स्थिति पर अपने विचार रखे।
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना था कि जल्द ही दोनों देशों के रिश्तों में एक नए अध्याय की शुरूआत होगी। msm