दमिश्क पर हमले के ज़िम्मेदार, आतंकवादियों के विदेशी समर्थकः राष्ट्रपति
(last modified Fri, 06 Oct 2023 12:18:08 GMT )
Oct ०६, २०२३ १७:४८ Asia/Kolkata
  • दमिश्क पर हमले के ज़िम्मेदार, आतंकवादियों के विदेशी समर्थकः राष्ट्रपति

राष्ट्रपति सैय्यद मोहम्मद इब्राहीम रईसी ने कहा है कि दमिश्क पर जो आतंकवादी हमला हुआ है उसके लिए आतंकवादियों के विदेशी समर्थक और स्वयं सीरिया के अतिग्रहणकारी ज़िम्मेदार हैं।

राष्ट्रपति ने आज शुक्रवार को सीरियाई सरकार, सेना और सीरियाई राष्ट्र को एक संवेदना संदेश भेजकर सैनिक अकादमी पर होने वाले आतंकवादी हमले की भर्त्सना की और कहा कि हालिया महीनों के दौरान सीरिया में आतंकवादी हमलों का जारी रहना आतंकवादियों को गुप्त सूचनायें देने और उनके सुरक्षा एवं लाजिस्टिक समर्थन का परिणाम है और आतंकवादी हमलों का लक्ष्य सीरिया में शांति व सुरक्षा की स्थापना को रोकना है।

उन्होंने कहा कि सीरिया में आतंकवादी गुट दाइश की मदद और सीरिया की राष्ट्रीय संप्रभुता के खिलाफ जायोनी शासन के हमले पूरी तरह समन्वित हैं और इस बात में कोई संदेह नहीं है कि इस दुःखदायी हमले के ज़िम्मेदार सीरिया में आतंकवादियों के समर्थक और सीरिया के अतिग्रहणकारी हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि इस आतंकवादी हमले ने दर्शा दिया कि क्षेत्र की शांति व सुरक्षा के विरोधी और आतंकवादी गुट सक्रिय हैं और अंतरराष्ट्रीय संगठनों विशेषकर सुरक्षा परिषद को चाहिये कि वह इस संबंध में अपने दायित्वों का निर्वाह करे। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स