हमास के आपरेशन में ईरान की भूमिका नहीः वाइट हाउस
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i128956-हमास_के_आपरेशन_में_ईरान_की_भूमिका_नहीः_वाइट_हाउस
अमरीकी अधिकारी ने अलअक़सा तूफ़ान आपरेशन में ईरान की भूमिका के दावों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है।
(last modified 2023-10-08T04:59:44+00:00 )
Oct ०८, २०२३ १०:२९ Asia/Kolkata
  • हमास के आपरेशन में ईरान की भूमिका नहीः वाइट हाउस

अमरीकी अधिकारी ने अलअक़सा तूफ़ान आपरेशन में ईरान की भूमिका के दावों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है।

अमरीका की ओर से कहा गया है कि हमास की ओर से ज़ायोनियों के विरुद्ध की जाने वाली कार्यवाही में ईरान की भूमिका का कोई प्रमाण मौजूद नहीं है। 

रोएटर्ज़ के अनुसार अमरीकी सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने रविवार की सुबह यह बात स्वीकार की है कि अलअक़सा तूफान आप्रेशन में ईरान की कोई भूमिका नहीं है। 

उन्होंने संचार माध्यमों से बात करते हुए कहा कि वाइट हाउस, तेलअवीव का समर्थन करता है।  हम उसको हर प्रकार की सहायता करने के लिए तैयार हैं। 

वाइट हाउस के इस अमरीकी अधिकारी ने बाइडेन और नेतनयाहू के बीच वार्ता की ओर संकेत करते हुए बताया कि बाइडेन प्रशासन, रविवार को इस्राईल के लिए नई सैन्य सहयता की घोषणा करेगा।  उनका कहना था कि बाइडेन ने नेतनयाहू के साथ वार्ता में उनको सहातया देने का वचन दिया है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।