फ़िलिस्तीनियों को इस समय अधिक समर्थन की आवश्यकताः रईसी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i129640-फ़िलिस्तीनियों_को_इस_समय_अधिक_समर्थन_की_आवश्यकताः_रईसी
इब्राहीम रईसी कहते हैं कि फ़िलिस्तीन को विश्व, विशेषकर इस्लामी जगत के समर्थन की बहुत ज़रूरत है।
(last modified 2023-10-28T15:20:26+00:00 )
Oct २८, २०२३ २०:५० Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीनियों को इस समय अधिक समर्थन की आवश्यकताः रईसी

इब्राहीम रईसी कहते हैं कि फ़िलिस्तीन को विश्व, विशेषकर इस्लामी जगत के समर्थन की बहुत ज़रूरत है।

राष्ट्रपति रईसी ने कहा है कि फ़िलिस्तीनियों को इस समय विगत की तुलना में अधिक समर्थन की ज़रूरत है।  सैयद इब्राहीम रईसी ने क़तर के शासक के साथ टेलिफोनी वार्ता में यह बात कही। 

शेख तमीम बिन हम्द बिन ख़लीफ़ा आले सानी के साथ वार्ता में फ़िलिस्तीनियों की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श किया।  ईरान के राष्ट्रपति ने पश्चिमी देशों विशेषकर अमरीका की ओर से ज़ायोनी शासन के समर्थन को ग्रीन सिग्नेल की संज्ञा देते हुए कहा कि इस समय फ़िलिस्तीनियों को विगत की तुलना में विश्व के अधिक एवं प्रभावी समर्थन की ज़रूरत है। 

इब्राहीम रईसी के अनुसार फ़िलिस्तीनियों की नस्ल को समाप्त करने वाले ज़ायोनी अपराधों को रुकवाया जाना चाहिए।  उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में फ़िलिस्तीनियों को सबसे अधिक इस्लामी देशों के समर्थन की आवश्यकता है। 

इस टेलिफोनी वार्ता में क़तर के शासक ने कहा कि क्षेत्रीय एवं इस्लामी देश एकजुट होकर अवैध ज़ायोनी शासन के युद्ध को रुकवा सकते हैं।  उनका कहना था कि अवैध ज़ायोनी शासन, समस्त अन्तर्राष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन करते हुए फ़िलिस्तीन की निर्दोष जनता के विरुद्ध हर प्रकार के अपराधों को अंजाम दे रहा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।