इस्राईल की हार निश्चित हैः मेजर जनरल रशीद
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i129728-इस्राईल_की_हार_निश्चित_हैः_मेजर_जनरल_रशीद
ईरान के एक वरिष्ठ सैनिक कमांडर मेजर जनरल गुलाम अली रशीद ने बल देकर कहा है कि जायोनी सरकार की हार निश्चित है।
(last modified 2023-10-31T12:09:37+00:00 )
Oct ३१, २०२३ १७:३९ Asia/Kolkata
  • इस्राईल की हार निश्चित हैः मेजर जनरल रशीद

ईरान के एक वरिष्ठ सैनिक कमांडर मेजर जनरल गुलाम अली रशीद ने बल देकर कहा है कि जायोनी सरकार की हार निश्चित है।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेन्टाकाम के कमांडर अमेरिकी थल सेना और नौसेना के सैनिक तेलअवीव के बंकर में जायोनी सरकार के अपराधियों के साथ फिलिस्तीनी जनता के खिलाफ अपराध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अमेरिका एक ओर जंग के सीमित रखने का दावा करता है और दूसरी ओर वह जायोनी सरकार को हज़ारों बमों और मिसाइलों को दे रहा है उसका यह दावा आपस में मेल नहीं खा रहा है और यह अमेरिकी सरकार के दोहरे रवइये का सूचक है।

इसी प्रकार मेजर जनरल गुलाम अली रशीद ने कहा कि फिलिस्तीनी राष्ट्र व जनता, हमास और जेहादे इस्लामी के संघर्षकर्ताओं के साथ फिलिस्तीनी राष्ट्र का साहसिक प्रतिरोध जारी है और अमेरिका और जायोनी सरकार को पराजय के सिवा कुछ और हाथ नहीं लगेगा। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।