युद्ध विराम कराना और मानवता प्रेमी सहायता भेजवाना ईरान की प्राथमिकता है।
(last modified Tue, 31 Oct 2023 12:56:19 GMT )
Oct ३१, २०२३ १८:२६ Asia/Kolkata
  • युद्ध विराम कराना और मानवता प्रेमी सहायता भेजवाना ईरान की प्राथमिकता है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि ईरान और कतर के बीच जो वार्ता हुई है उसका केन्द्रिय विषय गज्जा पट्टी में तुरंत युद्ध विराम कराना और मानवता प्रेमी सहायता भेजवाना है।

समाचार एजेन्सी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार नासिर कनआनी ने दोहा में पत्रकारों से वार्ता में कहा कि कतर की यात्रा के दौरान फिलिस्तीन से संबंधित विषय के बारे में विचारों का आदान- प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि ईरान और कतर दोनों देशों ने इस बात पर सहमति की है कि इस समय के जो हालात हैं उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में दोनों देशों के समान दृष्टिकोण हैं कि अगर जंग का दायरा फैलता है तो सब प्रभावित होंगे और यह वह बात है जिसे विश्व समुदाय और क्षेत्रीय राष्ट्र स्वीकार नहीं करेंगे। नासिर कनआनी ने कहा कि स्थिति विस्फोटक रूप धारण कर चुकी है और इस बात से संबंधित पक्षों को अवगत करा दिया गया है और ईरान ने अपने दृष्टिकोणों को बयान कर दिया है और तेहरान के लिए महत्वपूर्ण बात जंग का बंद होना है और यह एक महत्वपूर्ण मानवीय मामला है।

उन्होंने कहा कि युद्धापराध और नस्ली सफाया वास्तविक अर्थो में जारी है, युद्ध विराम के मार्ग की एक मूल रूकावट अमेरिकी सरकार है और अमेरिकी सरकार ने सुरक्षा परिषद में वीटो करके रूस और ब्राजील द्वारा पेश किये गये प्रस्ताव को पारित नहीं होने दिया।

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि जायोनी सरकार से जिन इस्लामी देशों के संबंध हैं उन्हें चाहिये कि इस अतिग्रहणकारी सरकार से अपने कूटनयिक संबंधों को तोड़ लें और उसके राजदूतों को अपने यहां से निकाल दें और पूरी तरह जायोनी सरकार का बहिष्कार करें, इस सरकार को तेल का निर्यात बंद कर दें। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।