दुनिया के सामने अमरीका का अस्ली चेहरा आ चुका हैः रईसी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i130080-दुनिया_के_सामने_अमरीका_का_अस्ली_चेहरा_आ_चुका_हैः_रईसी
इब्राहीम रईसी का कहना है कि ग़ज्ज़ा युद्ध की मशीन के लिए अमरीकी ईंधन उपलब्ध करवा रहे हैं।
(last modified 2023-11-11T12:17:53+00:00 )
Nov ११, २०२३ १४:०१ Asia/Kolkata
  • दुनिया के सामने अमरीका का अस्ली चेहरा आ चुका हैः रईसी

इब्राहीम रईसी का कहना है कि ग़ज्ज़ा युद्ध की मशीन के लिए अमरीकी ईंधन उपलब्ध करवा रहे हैं।

राष्ट्रपति रईसी ने कहा है कि ग़ज़्ज़ा में युद्ध विराम की बाधा अमरीका है।  सैयद इब्राहीम रईसी कहते हैं कि दुनिया को अमरीका का अस्ली चेहरा पहचान लेना चाहिए।  उन्होंने कहा कि यही देश, ग़ज़्ज़ा में संघर्ष विराम में रुकावट है। 

सऊदी अरब में इस्लामी सहयोग संगठन की आपातकालीन बैठक में भाग लेने के लिए जाते समय तेहरान में हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि दुनिया में लाखों ज़ायोनी अत्याचारों के विरुद्ध आवाज़ उठा रहे हैं।  राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि ग़ज्ज़ा में जो युद्ध की मशीन चल रही है उसके लिए अमरीकी ईंधन उपलब्ध करवा रहे हैं।  युद्ध की मशीन भी अमरीकियों के ही नियंत्रण में है अतः कार्यवाही भी अमरीकी कार्यवाही है। 

याद रहे कि सऊदी अरब की राजधानी रेयाज़ में ग़ज़्ज़ा युद्ध को लेकर इस्लामी सहयोग संगठन के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक होने जा रही है जिसमें भाग लेने के लिए शनिवार को राष्ट्रपति रवाना हो चुके हैं।  उल्लेखनीय है कि ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनियों की पाश्विक कार्यवाही जारी है जिसमें हज़ारों की संख्या में निर्दोष फ़िलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।

ज़ायोनियों की इस अमानवीय कार्यवाही में लाखों की संख्या में फ़िलिस्तीनी बेघर हुए हैं।  इन हमलों में ग़ज्ज़ा में अस्पताल, स्कूल, घर, मस्जिद, गिरजाघर और अन्य इमारतें ध्वस्त हो चुकी हैं।  ग़ज़्ज़ा में संघर्ष विराम की मांग को लगातार ज़ायोनी शासन की ओर से रद्द किया जाता रहा है जिसको अमरीका का खुला समर्थन हासिल है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।