ज़ाहेदान में ज़लज़ला, 25 प्रभावित
Nov २१, २०२३ १०:१० Asia/Kolkata
ईरान के ज़ाहेदान नगर में आने वाले भूकंप से 25 लोग प्रभावित हुए हैं।
ईरान के सीस्तान व बलोचिस्तान प्रांत के केन्द्रीय नगर ज़ाहेदान में मंगलवार को भूकंप आया। इस भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 4.7 डिग्री बताया गया।
ज़ादेहान के ख़ातमुल अंबिया के प्रमुख मीरादी ने बताया कि मंगलवार की सुबह आने वाले इस भूकंप से 25 लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि इन लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। मीरादी के अनुसार घायलों को भूकंप के कारण आंशिक रूप में चोटें लगी हैं। भूकंप आते ही स्वास्थ्य केन्द्रो को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है। आज के भूकंप के संबन्ध में अभी विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए