ग़ज़्ज़ावासियों की हत्याओं का मुख्य ज़िम्मेदार है अमरीकाः रईसी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i131060-ग़ज़्ज़ावासियों_की_हत्याओं_का_मुख्य_ज़िम्मेदार_है_अमरीकाः_रईसी
वीटो करके अमरीका ने यह दिखा दिया कि ग़ज़्ज़ावासियों की हत्याओं का कारण वही है। 
(last modified 2023-12-10T12:39:22+00:00 )
Dec १०, २०२३ १८:०९ Asia/Kolkata
  • ग़ज़्ज़ावासियों की हत्याओं का मुख्य ज़िम्मेदार है अमरीकाः रईसी

वीटो करके अमरीका ने यह दिखा दिया कि ग़ज़्ज़ावासियों की हत्याओं का कारण वही है। 

राष्ट्रपति रईसी कहते हैं कि ग़ज़्ज़ावासियों की हत्याओं का मुख्य ज़िम्मेदार अमरीका है। 

ग़ज़्ज़ा में संघर्ष विराम के प्रस्ताव को अमरीका द्वारा वीटो किये जाने की ईरान के राष्ट्रपति ने कड़ी आलोचना की है।  उनका कहना है कि ग़ज़्ज़ा के बच्चों और महिलाओं की हत्या का ज़िम्मेदार अमरीका ही है। 

एक्स पर लिखे अपने संदेश में सैयद इब्राहीम रईसी ने लिखा है कि वीटो करके अमरीका ने दर्शा दिया कि ग़ज़्ज़ावासियों की हत्याओं का कारण वही है। 

ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध ज़ायोनियों के हमलों को रुकवाने की वैश्विक मांग के बावजूद अमरीका ने सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को वीटो करके यह दिखा दिया कि वह ग़ज़्ज़ा में रक्तपात के पक्ष में है।

ज्ञात रहे कि ग़ज़्ज़ा में तत्काल युद्ध रोकने के उद्देश्य से शुक्रवार की शाम यूएई ने राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पेश किया था जिसपर 17 देशों ने सहमति जताई थी किंतु अमरीका ने उसको वीटो कर दिया। 

अमरीका की ओर से ग़ज़्ज़ा में संघर्ष विराम का विरोध एसी हालत में किया जा रहा है कि संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव स्वयं ग़ज़्ज़ा की स्थति को बहुत ही चिंताजनक बता चुके हैं। इस प्रस्ताव को तत्कालीन मानवीय युद्ध विराम की बात कही गई है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।