विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले की निंदा
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i131142-विदेश_मंत्रालय_के_प्रवक्ता_ने_पाकिस्तान_में_हुए_आतंकी_हमले_की_निंदा
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तून ख़्वा प्रांत में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की।
(last modified 2023-12-13T06:40:09+00:00 )
Dec १३, २०२३ १२:१० Asia/Kolkata
  • विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले की निंदा

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तून ख़्वा प्रांत में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस आतंकी हमलों में निशाना बनने वालों के परिवारों से सहानुभूति जताई।

मंगलवार की सुबह ख़ैबर पख़्तून ख़्वा प्रांत के डेरा इस्माईल ख़ान मे पाकिस्तान की सेना के एक ठिकान पर आतंकी हमला हुआ जिसमें कई सैनिक मारे गए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान की जनता, सरकार और सेना से सहानुभूति जताते हैं और ईरान उनके इस दुख में शामिल है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए