आतंकी घटनाओं से ईरान की प्रगति को रोका नहीं जा सकताः अब्दुल्लाहियान
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i131236-आतंकी_घटनाओं_से_ईरान_की_प्रगति_को_रोका_नहीं_जा_सकताः_अब्दुल्लाहियान
विदेशी मंत्री ने कहा है कि आतंकवादी हमले, ईरान के विकास की तीव्र गति को रोक नहीं पाएंगे। 
(last modified 2023-12-16T05:00:52+00:00 )
Dec १६, २०२३ १०:३० Asia/Kolkata
  • आतंकी घटनाओं से ईरान की प्रगति को रोका नहीं जा सकताः अब्दुल्लाहियान

विदेशी मंत्री ने कहा है कि आतंकवादी हमले, ईरान के विकास की तीव्र गति को रोक नहीं पाएंगे। 

हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान का कहना है कि ईरान की शांति एवं सुरक्षा तथा प्रगति और विकास के शत्रु, अपनी आतंकवादी गतिविधियों द्वारा देश की प्रगति के मार्ग में रुकावट नहीं डाल सकते। 

उन्होंने एक्स पर लिखे अपने संदेश में "रास्क" नगर में की गई आतंकी कार्यवाही में शहीद हुए 12 ईरानी सुरक्षाबलों के परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट की। 

इसी बीच ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता कनआनी चाफ़ी ने भी रास्क नगर की आतंकी घटना पर शहीदों के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि दोषियों को दंडित करने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे। 

याद रहे कि शुक्रवार को भोर समय ईरान के दक्षिणपूर्वी प्रांत सीस्तान व बलोचिस्तान में सुरक्षा बलों की एक चौकी पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया।  इस हमले में सुरक्षाबलों के 12 जवान शहीद हो गए जिनमें अधिकारी भी शामिल हैं।  इस आतंकी घटना की देश के कई अधिकारियों ने कड़ी निंदा की है। 

इससे पहले ईरान की न्यायपालिका के प्रमुख ने "रास्क" की घटना के दोषियों को दंडित करने पर बल दिया है।  हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन मोहसेनी इज़ेई ने रास्क नगर में शहीद होने वाले सुरक्षाबलों को श्रद्धांजलि देते हुए इस आतंकी घटना के दोषियों को सज़ा दिलाने की बात कही है।  उन्होंने सीस्तान व बलोचिस्तान प्रांत की न्यायिक व्यवस्था के अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे दोषियों को गिरफ़्तार करके उनको न्यायिक कटघरे में खड़ा करने का हर संभव प्रयास करें।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।