अमरीका का समर्थन भी ज़ायोनियों को मुक्ति नहीं दिला पाएगाः क़ालीबाफ़
(last modified Tue, 19 Dec 2023 10:34:03 GMT )
Dec १९, २०२३ १६:०४ Asia/Kolkata
  • अमरीका का समर्थन भी ज़ायोनियों को मुक्ति नहीं दिला पाएगाः क़ालीबाफ़

बाक़िर क़ालीबाफ़ कहते हैं कि पश्चिम का खुला समर्थन भी अब ज़ायोनियों को उस दलदल से निकाल नहीं सकता जिसमें वह फंसकर हाथपैर मार रहा है।

ईरान के संसद सभापति ने कहा है कि ज़ायोनी शासन के अजेय होने का मिथक अब इतिहास का हिस्सा बन चुका है। 

मुहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ़ ने कहा कि अमरीका और पश्चिम का समर्थन भी अवैध ज़ायोनी शासन को उस दलदल से निकाल पाएगा जिसमें वह फंस चुका है।  उन्होंने मंगलवार को संसद की कार्यवाही में ज़ायोनियों द्वारा ग़ज़्ज़ा में किये जाने वाले अमानवीय कार्यवाहियों की कड़े शब्दों में निंदा की।

ईरान के संसद सभापति का कहना था कि अमरीका के नेतृत्व वाले पश्चिम के मोर्चे को हम यह बताना चाहते हैं कि उसकी ओर से मीडिया अर्थात संचार-माध्यमों, सैन्य, वित्तरी और कूटनयिक समर्थन के बावजूदत अवैध ज़ायोनी शासन के अजेय होने का मिथक अब पूरी तरह से इतिहास का हिस्सा बन चुका है।  उनका खुला समर्थन भी अब उसे उस दलदल से निकाल नहीं सकता जिसमें वह फंसकर हाथपैर मार रहा है।  उन्होंने कहा कि मानवता विरोधी इस हिंसक कार्यवाही के कारण पश्चिम को वैश्विक स्तर पर इतनी बदनामी का सामना करना पड़ेगा कि वे अपने ही राष्ट्रों के बीच अपमानित होंगे। 

इसी के साथ क़ालीबाफ़ ने यह भी कहा कि इस समय इस्लामी और अरब देशों के शासकों को अपने राष्ट्रों के सामने इतिहास के सबसे बड़े इम्तेहान का सामना है।  एसे में उनको बिना किसी खोखल नारों के व्यवहारिक रूप में पूरी निष्ठा के साथ अपने धार्मिक, मानवीय और राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वाह उचित ढंग से करना चाहिए।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।