Dec २४, २०२३ १२:२३ Asia/Kolkata
  • ईरान के विदेशमंत्रालय में तलब किये गए रूस के प्रभारी राजदूत

फ़ार्स की खाड़ी में स्थित तीन द्वीप, इस्लामी गणतंत्र ईरान का अखण्ड भाग हैं जिनपर किसी भी प्रकार का दावा स्वीकार्य नहीं है।

फार्स न्यूज़ के अनुसार ईरान के तीन द्वीपों के बारे में मोरक्को की बैठक के घोषणापत्र में दर्ज निराधार दावे का रूस की ओर से समर्थन किये जाने पर इस देश के प्रभारी राजदूत को तेहरान में विदेश मंत्रालय में तलब किया गया।

मोरक्को में अरब-रूसी सहयोग संघ की छठी बैठक के बाद इस संघ की ओर से जारी बयान के एक भाग में ईरान के तीन द्वीपों के बारे में निराधार दावा पेश किया गया।  इसी संबन्ध में तेहरान में रूस के राजदूत की अनुपस्थिति में वहां के प्रभारी राजदूत को शनिवार को विदेश मंत्रालय में तलब करके उनको ईरान की आपत्ति से अवगत करवाया गया। 

इस मामले में रूसी फेडरेशन से, अरब-रूसी सहयोग संघ की बैठक के बाद इस संघ की ओर से जारी बयान के एक भाग में मौजूद निराधार दावे का रूस की ओर से पुनः समर्थन किये जाने पर ईरान की ओर से विरोध दर्ज करवाया गया। 

इस संबन्ध में ईरान के विदेशमंत्रालय में फ़ार्स की खाड़ी मामलों के सहायक महानिदेशक ने, विश्व के देशों के संबन्ध में समस्त देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखण्डता के सम्मान की आवश्यकता को याद दिलाते हुए कहा कि फ़ार्स की खाड़ी में स्थित तीन द्वीप, इस्लामी गणतंत्र ईरान का अखण्ड भाग हैं।  उन्होंने कहा कि ईरान की सरकार इस बारे में किसी भी ओर से किये गए दावे को स्वीकार नहीं करती है। 

ईरान के विदेश मंत्रालय में होने वाली इस भेंट में रूस के कार्यकारी राजदूत ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की इस बात को वे यथाशीघ्र अपने देश के अधिकारियों तक पहुंचाएंगे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स