ग़ज़्ज़ा युद्ध का मुख्य ज़िम्मेदार है अमरीकाः क़ालीबाफ़
ईरान के संसद सभापति ने ग़ज़्जा युद्ध का मुख्य ज़िम्मेदार अमरीका को बताया है।
मुहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ़ ने सोमवार को तेहरान में यमन के अंसारुल्ला आन्दोलन के प्रवक्ता मुहम्मद अब्दुस्सलाम से भेंटवार्ता की।
इस भेंटवार्ता में ईरान के संसद सभापति ने कहा कि अगर अमरीका का सैन्य और आर्थिक समर्थन न होता तो अवैध ज़ायोनी शासन के भीतर अलअक़सा तूफ़ान आपरेशन की पहली चोट को भी सहन करने का सामर्थ्य नहीं था। उन्होंने दुश्मनों के मुक़ाबले में यमन के प्रतिरोधकर्ताओं की हिम्मत और बलिदान कीओर संकेत करते हुए कहा कि शत्रु पर विजय की दो ही परंपराए हैं। ईश्वर की सहायता और जनता का सहयोग।
इस मुलाक़ात में अंसारुल्ला के प्रवक्ता ने यमन की ओर से फ़िलिस्तीनियों के व्यापक समर्थन का उल्लेख करते हुए कहा कि इस बारे में यमन वासियों की नीति उनकी आस्था एवं विशवास पर आधारित है। अब्दुस्सलाम ने इस्लामी गणतंत्र ईरान की ओर से यमनी राष्ट्र के समर्थन की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में यमनी राष्ट्र की जो क्षमताए हैं वे मुसलमानों की सेवा के लिए हैं।
अंसारूल्ला क प्रवक्ता ने यह बात साफ कर दी कि यमनी राष्ट्र, अमरीका और इस्राईल के वर्चस्व के मुक़ाबले में डटा रहेगा।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए