ईरान के विरुद्ध किसी भी कार्यवाही का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा
सिपाह की हालिया कार्यवाही, अमरीका और क्षेत्र के आतंकी गुटों के पश्चिमी समर्थकों के लिए खुली चेतावनी है।
आतंकवादी गुटों की हिंसक कार्यवाहियों तथा ज़ायोनी शासन एवं उसके पश्चिमी समर्थकों की युद्ध भड़काने वाली कार्यवाही की प्रतिक्रिया में ईरान की सशस्त्र सेना की ओर से इराक़ तथा सीरिया में आतंकी ठिकानों पर हमले किये गए हैं।
आईआरजीसी ने इराक़ के अरबील में ज़ायोनी शासन की गुप्तचर सेवा मोसाद के मुख्यालय और उससे संबन्धित आतंकी गुटोंश्चिमी समर्थकों की युद्ध भड़काने वाली कार्यवाही की प्रतिक्रिया म के ठिकानों पर मंगलवार को हमला किया था। उनको मिसइलों और ड्रोन के ज़रिय लक्ष्य बनाया गया। ईरान की ओर से की जाने वाली यह ताज़ा कार्यवाही स्पष्ट करती है कि वह किसी भी आतंकी कार्यवाही का मुंहतोड़ जवाब देगा। सीरिया में ज़ायोनी शासन की हालिया कायरता पूर्ण कार्यवाही और केरमान के गुलज़ारे शोहदा में की जाने वाली आतंकी कार्यवाही वे आतंकी घटनाए हैं जिनको आतंकवादी और उनके पश्चिमी समर्थकों ने अंजाम दिया है। 16 जनवरी के हमले उनकी, इन्ही हिंसक कार्यवाहियों का एक छोटा सा जवाब था।
सिपाह या आईआरजीसी की यह कार्यवाही, देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने में सुरक्षाबलों के संकल्प को दर्शाती है। आईआरजीसी की यह कार्यवाही स्वयं में अभूतपूर्व थी। हालिया कुछ वर्षों के दौरान सिपाह ने आतंकवादी गुटों की कार्यवाहियों पर बहुत तेज़ी से पूरी क्षमता के साथ प्रतिक्रिया दी है। यह कुछ इस प्रकार की रही कि आतंकी गुटों के पश्चिमी समर्थक भी इसपर भौचक्के रह गए। मंगलवार को मिसाइलों और ड्रोन के माध्यम से ईरान ने जो कार्यवाही की है उसने यह संदेश दे दिया है कि तेहरान, राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर वह बिल्कुल भी हिचकिचाहट से काम नहीं लेगा। सिपाह की कार्यवाही की सटीकता, अमरीका और क्षेत्र के आतंकी गुटों के पश्चिमी समर्थकों के लिए खुली चेतावनी है। इससे पहले भी इस्लामी गणतंत्र ईरान की सशस्त्र सेना ने पश्चिम का समर्थन प्राप्त आतंकी गुटों के विरुद्ध कार्यवाहियां की हैं।
16 जनवरी की कार्यवाही, उस अवैध ज़ायोनी शासन के लिए गंभीर चेतावनी है जिसने फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं के अलअक़सा तूफान आपरेशन के बाद ग़ज़्ज़ा पर हिंसक कार्यवाहियों के साथ सीरिया सहित क्षेत्र में अशांति एवं अस्थिरता पैदा करने के प्रयास तेज़ कर दिये हैं। आईआरजीसी की हालिया कार्यवाही दर्शाती है कि ईरान, अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के संबन्ध में देश के भीतर या देश के बाहर किसी भी प्रकार के कम्प्रोमाइज़ का पक्षधर नहीं है बल्कि देश के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्यवाही का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कटिबद्ध है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए