आईआरजीसी ने रास्क में आतंकी संगठन पर बरपाया क़हर
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i132320-आईआरजीसी_ने_रास्क_में_आतंकी_संगठन_पर_बरपाया_क़हर
ईरान की सिपाहे पासदाराने इंक़ेलाब फ़ोर्स आईआरजीसी के जवानों ने दक्षिण पूर्वी ईरान के इलाक़े रास्क में के क़रीब कश्क नामक गांव में आतंकी संगठन जैशुल ज़ुल्म के तत्वों पर हमला कर दिया जिसके नतीजे में एक आतंकी मारा गया और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।
(last modified 2024-01-17T14:12:01+00:00 )
Jan १७, २०२४ १९:४२ Asia/Kolkata
  • आईआरजीसी ने रास्क में आतंकी संगठन पर बरपाया क़हर

ईरान की सिपाहे पासदाराने इंक़ेलाब फ़ोर्स आईआरजीसी के जवानों ने दक्षिण पूर्वी ईरान के इलाक़े रास्क में के क़रीब कश्क नामक गांव में आतंकी संगठन जैशुल ज़ुल्म के तत्वों पर हमला कर दिया जिसके नतीजे में एक आतंकी मारा गया और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।

आईआरजीसी की सीस्तान व बलोचिस्तान स्थित क़ुद्स छावनी की इंटेलीजेंस युनिट ने आतंकी संगठन के तत्वों का पता लगाया जिसके बाद  सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने आतंकियों पर हमला कर दिया।

हमले में एक आतंकी मारा गया और शेष सदस्य छुप गए लेकिन आईआरजीसी के जवानों ने उन्हें घेर लिया है और पूरी टीम के सफ़ाए की प्रक्रिया जारी है।

मारे गए आतंकी के पास से कई जगहों के नक़्शे और भारी मात्रा में विस्फोटक मिले जिससे लगता है कि यह आतंकी तत्व को बड़ा हमला करने की कोशिश में थे।

आतंकी संगठन जैशुल ज़ुल्म ईरान के ख़िलाफ़ कई आतंकी हमलों में लिप्त है।