Jan ३१, २०२४ १०:१६ Asia/Kolkata
  • नाटो महासचिव के बेबुनियाद आरोपों पर ईरान की कड़ी प्रतिक्रिया

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने क्षेत्र में इस्लामी गणतंत्र ईरान की भूमिका के बारे में नाटो के महासचिव के निराधार आरोपों और बयानों की कड़े शब्दों में निंदा की है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने हाल ही में इस्लामिक गणराज्य ईरान पर पश्चिम एशियाई क्षेत्र को अस्थिर करने का आरोप लगाया और दावा किया कि लाल सागर में जहाज़ों पर होने वाले हमलों के पीछे ईरान का हाथ है। समाचार एजेंसी इर्ना के अनुसार, ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने नाटो महासचिव के बेबुनियाद आरोपों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि नाटो महासचिव द्वारा लगाए गए आरोप हास्यास्पद हैं क्योंकि सच्चाई यह है कि नाटो सदस्य पश्चिम एशिया में विनाशकारी और हस्तक्षेपवादी नीतियों को बढ़ावा दे रहे हैं और अन्य क्षेत्रों में सैन्य अभियान चलाकर, वे न केवल क्षेत्र में बल्कि पूरे विश्व में अस्थिरता और अशांति की असली जड़ हैं।

इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की मौलिक नीति हमेशा अच्छे पड़ोसी और आपसी सम्मान के सिद्धांत के ढांचे के भीतर पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को मज़बूत करने पर आधारित रही है। उन्होंने कहा कि एक स्थिर, शांतिपूर्ण और समृद्ध क्षेत्र के लिए प्रयास करना और बाहरी हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करना हमेशा इस्लामी गणतंत्र ईरान की विदेश नीति के सिद्धांतों में से एक है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।  

टैग्स