अमरीकी कार्यवाही की ईरान ने की निंदा
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i133256-अमरीकी_कार्यवाही_की_ईरान_ने_की_निंदा
अमरीका द्वारा वेनेज़ोएला के विमान को रोकने की कार्यवाही की ईरान ने निंदा की है।
(last modified 2024-02-13T13:45:56+00:00 )
Feb १३, २०२४ १९:१५ Asia/Kolkata
  • अमरीकी कार्यवाही की ईरान ने की निंदा

अमरीका द्वारा वेनेज़ोएला के विमान को रोकने की कार्यवाही की ईरान ने निंदा की है।

संयुक्त राज्य अमरीका की ओर से वेनेज़ोएला के विमान बोइंग-300-774 को ग़ैर क़ानूनी ढंग से रोकने की कार्यवाही की इस्लामी गणतंत्र ईरान ने कड़ी निंदा की है। 

वेनज़ोएला की Emtrasur कंपनी से संबन्धित YV 3531 विमान को लंबे समय से अर्जनटाइना में रोके रखा गया है।  वेनेज़ोएला के इस विमान को बिना किसी प्रमाण के जून 2022 से रोका गया है।  अमरीका के न्याय मंत्रालय ने सोमवार को घोषणा की है कि यह विमान फ़्लोरिडा राज्य पहुंच चुका है जहां पर इसको नष्ट कर दिया जाएगा। 

ईरान के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को अमरीका की इस ग़ैर क़ानूनी कार्यवाही की निंदा करते हुए वेनेज़ोएला के समर्थन की घोषणा की है।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि वेनेज़ोएला की ओर से अपनी संपत्ति के स्वामित्व को लेकर किये जाने वाले कूटनीतिक एवं क़ानूनी प्रयासों का ईरान की ओर से समर्थन किया जाएगा। 

इसी बीच वेनेज़ोएला की सरकार ने एक बयान जारी करके अपने देश से संबन्धित एक विमान की खुली चोरी की भर्त्सना करते हुए इस काम को लज्जाजनक कार्यवाही बताया है।