ईरान, चुनावों की तैयारियां, एजेन्डों का एलान
(last modified Wed, 14 Feb 2024 10:55:52 GMT )
Feb १४, २०२४ १६:२५ Asia/Kolkata

विशेषज्ञ असेंबली या वरिष्ठ नेतृत्व का चयन करने वाली परिषद के छठे कार्यकाल का प्रचार कार्यक्रम बुधवार14 फरवरी से शुरू हो गया।

विशेषज्ञ असेंबली के 144 योग्य उम्मीदवारों के पास अपनी योजनाओं और विचारों की घोषणा करने के लिए 15 दिन का समय है।

विशेषज्ञ असेंबली के चुनाव की इस अवधि में उम्मीदवारों की आयु कम से कम 40 वर्ष और धार्मिक शिक्षा केन्द्र के चौथे स्तर की डिग्री होनी ज़रूरी है।

पंजीकरण के दौरान, 510 लोगों ने इस परिषद के लिए चुने जाने के लिए नामांकन कराया था और गार्जियन काउंसिल ने 144 लोगों की योग्यता की पुष्टि की थी।

गार्जियन काउंसिल के 7वें दौर का चुनाव और ईरान की संसद मजलिसे शूराए इस्लामी का 12वां 1 मार्च को पूरे ईरान के 90 हज़ार निर्वाचन क्षेत्रों में एक साथ आयोजित किया जाएगा।

चुनाव आयोग के बयान के मुताबिक संसद मजलिसे शूराए इस्लामी के 12वें कार्यकाल के चुनाव के लिए लगभग 15 हज़ार योग्य उम्मीदवारों का प्रचार अभियान 22 फ़रवरी) से शुरू होगा जो 7 दिनों तक जारी रहेगा।

संसद मजलिसे शूराए इस्लामी की प्रत्येक सीट के लिए 50 उम्मीदवार प्रतिस्पर्धा करेंगे।

संसद मजलिसे शूराए इस्लामी ईरान में विधायिका के दो स्तंभों में से एक है। वास्तव में ईरान की विशेषज्ञ परिषद को संविधान की संरक्षक परिषद के बिना कोई कानूनी दर्जा नहीं है, और केवल जब इसकी मंजूरी गार्जियन काउंसिल द्वारा मिल जाती है तो उन्हें कार्यान्वयन के लिए कार्यपालिका और न्यायपालिका को सूचित किया जाता है।

संसद मजलिसे शूराए इस्लामी में 290 सदस्य हैं और हर प्रांत के प्रतिनिधियों की संख्या, प्रांत की जनसंख्या के आधार पर भिन्न होती है। संविधान के अनुच्छेद 62 के अनुसार, सांसद पुष्टि किए जाने के बाद सीधे जनता द्वारा चुने जाते हैं, और उनका कार्यकाल चार वर्ष का होता है।

ईरान की संसद मजलिसे शूराए इस्लामी में पारसी और किलिमियन समुदाय के एक-एक प्रतिनिधि होते हैं जबकि असीरियन और चाल्डियन ईसाई मिलकर एक-एक प्रतिनिधि चुनते हैं जबकि दक्षिण और उत्तर के अर्मेनियाई ईसाई अपना एक-एक प्रतिनिधि चुनते हैं।

विशेषज्ञ परिषद में सभी प्रांतों से 88 सीटें हैं और इसके प्रतिनिधियों को पूरे देश की जनता के वोट द्वारा 8 साल की अवधि के लिए चुना जाता है।

दरअसल, पिछले सभी चुनावों में ईरानी लोगों की राजनीतिक भागीदारी उनकी जिम्मेदारी को दर्शाती है, कि वे किसी भी स्थिति में अपने नागरिक अधिकारों के प्रति जागरूक हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।