ईरान के खिलाफ कोई भी कार्यवाही निरुत्तर नहीं रहेगीः कनआनी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i133514-ईरान_के_खिलाफ_कोई_भी_कार्यवाही_निरुत्तर_नहीं_रहेगीः_कनआनी
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि ईरान के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही निरुत्तर नहीं रहेगी।
(last modified 2024-02-21T13:18:56+00:00 )
Feb २०, २०२४ १८:१० Asia/Kolkata
  • ईरान के खिलाफ कोई भी कार्यवाही निरुत्तर नहीं रहेगीः कनआनी

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि ईरान के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही निरुत्तर नहीं रहेगी।

नासिर कनआनी चाफी ने कहा कि ईरान के खिलाफ जायोनी सरकार ने जो भी अपराध अंजाम दिये हैं उनका जवाब दिया गया है और हर प्रकार का संभावित कदम भी निरुत्तर नहीं रहेगा और जायोनी अधिकारियों ने बारमबार ईरान के कटु जवाब का स्वाद चखा है।

उन्होंने इस्राईल के समर्थन में अमेरिकी सरकार के क्रियाकलापों की ओर संकेत किया और कहा कि अमेरिकी सरकार ने दर्शा दिया है कि वह जायोनी सरकार के अपराधों में भागीदार है और फिलिस्तीन की मज़लूम जनता के खिलाफ इस्राईल के पाश्विक हमलों को बंद कराने के प्रति विश्व समुदाय की गम्भीर ज़िम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि अलजीरिया सरकार का नया प्रस्ताव सुरक्षा परिषद में पेश किया गया है और खेद के साथ कहना पड़ता है कि अमेरिका ने इस प्रस्ताव के प्रति पहले ही अपने विरोध की घोषणा की है और उसने दर्शा दिया है कि वीटो के अधिकार का प्रयोग करके सुरक्षा परिषद द्वारा अपने दायित्व के निर्वाह में बाधा बनना चाहता है।

उन्होंने जायोनी सरकार के अपराधों को रोकवाने हेतु ईरान की सक्रिय नीति की ओर संकेत किया और कहा कि इस संबंध में इस्लामी सहयोग संगठन ओआईसी की बड़ी ज़िम्मेदारी है और हमने संकट के आरंभ में ही ओआईसी के विदेशमंत्रियों और नेताओं की बैठक का आह्वान किया था और हमारा मानना है कि इस संगठन के पास ऐसी संभावनायें हैं जिनके माध्यम से वह जायोनी सरकार के अपराधों को रोकवाने के संबंध में प्रभावी भूमिका निभा सकता है।

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जो चीज़ स्पष्ट है वह यह है कि जायोनी सरकार युद्ध विराम नहीं चाहती और इस सरकार के प्रधानमंत्री युद्ध जारी रहने में ही अपने हितों को साधने के प्रयास में हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।