Feb २८, २०२४ १६:४९ Asia/Kolkata

ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा है कि ठोस जानकारी के अनुसार अमेरिका क्षेत्र में अपनी छावनियों से जायोनी सरकार के लिए हथियार भेजता है और इस्राईल अपने किसी भी लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सका है।

विदेशमंत्री ने गज्जा पट्टी के संबंध में अमेरिका की धूर्ततापूर्ण नीतियों की भर्त्सना की और बल देकर कहा कि अगर वाशिंग्टन अपना सैन्य समर्थन बंद कर दे तो अतिग्रहणकारी जायोनी सरकार एक घंटे भी जंग को जारी नहीं रख सकती। विदेशमंत्री ने जनेवा में अलमयादीन टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि गज्जा और पश्चिमी किनारे में जो कुछ हो रहा है उसके संबंध में राष्ट्रसंघ के क्रियाकलाप स्वीकार्य नहीं हैं और इसी प्रकार अमेरिका द्वारा वीटो का प्रयोग किये जाने के कारण सुरक्षा परिषद भी अपने दायित्वों का निर्वाह नहीं कर पा रही है।

कुछ महीने पहले एक ईरानी लड़की की मौत को लेकर राष्ट्रसंघ की मानवाधिकार परिषद में काफी शोर शराबा और हंगामा हुआ था विदेशमंत्री ने राष्ट्रसंघ के वरिष्ठ अधिकारियों से पूछा कि अब गज्जा में मानवाधिकार के हनन और इस्राईल के युद्धापराधों का पता लगाने के लिए वास्तविकता खोजी समिति का गठन क्यों नहीं हो रहा है? उन्होंने राष्ट्रसंघ के महासचिव के कुछ अच्छे कार्यों की ओर संकेत किया और कहा कि इन सबके बावजूद गुटेरस अब तक गज्जा के लोगों के हित में कोई प्रभावी काम न कर सके।

विदेशमंत्री ने जायोनी सरकार द्वारा अंजाम दिये जा रहे अपराधों के संबंध में दक्षिण अफ्रीका द्वारा की गयी शिकायत की सराहना करते हुए बल देकर कहा कि यह साहसिक कदम न्याय को व्यवहारिक बनाने के लिए है और इस्लामी गणतंत्र ईरान राजनीतिक, प्रचारिक और कानूनी दृष्टि से इस कदम का समर्थन करता है और वह मैदान से पीछे नहीं हटेगा। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि जायोनी सरकार न तो अपने किसी भी घोषित लक्ष्य को प्राप्त कर सकी, न ही हमास को खत्म कर सकी, न ही हमास को निरस्त्र कर सकी और न ही हमास के प्रमुख यहिया सिन्वार को गिरफ्तार कर सकी।

विदेशमंत्री ने कहा कि अतिग्रहणकारी जायोनी सरकार गज्जा में बमबारी और नस्ली सफाये को जारी रखे हुए है फिर भी वह न तो बंदिये के स्थान का पता लगा सकी और न ही उन्हें आज़ाद करा सकी।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कुछ देशों के नेता अमेरिकी छावनियों के मेज़बान हैं और कुछ इस्लामी ज़मीनें जायोनी सरकार के लिए हथियार भेजने के स्थान में परिवर्तित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सेटेलाइट से जो तस्वीरें प्राप्त हो रही हैं वे इस बात की सूचक हैं कि क्षेत्र में अमेरिका की जो सैन्य छावनियां हैं उनसे रात दिन तेलअवीव के लिए हथियार भेजा जा रहा है। विदेशमंत्री ने कहा कि नेतनयाहू जंग को विस्तृत करने और इस जंग में अमेरिका को शामिल करने के प्रयास में हैं इस प्रकार से कि इस युद्ध में अमेरिका की भागीदारी जायोनी सरकार के व्यापक समर्थन से अधिक हो जाये।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी अभी जंग बंद करने का इरादा नहीं रखते हैं और बयान जारी करके जंग को विस्तृत करने हेतु अपनी इच्छा की घोषणा करते हैं क्योंकि वे जंग के विस्तृत होने के खतरे से बहुत अच्छी तरह अवगत हैं और अमेरिका और ब्रिटेन यमन पर हमला करके जंग को विस्तृत करने की चेष्टा में हैं।

विदेशमंत्री ने कहा कि इस बात को नहीं भूलना चाहिये कि जायोनी सरकार का लक्ष्य गज्जा के लोगों को मिस्र के सीना मरुस्थल की ओर और पश्चिमी किनारे के लोगों को जार्डन की ओर पलायन करने पर बाध्य कर देना है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स