Mar ०३, २०२४ १८:०४ Asia/Kolkata
  • तालेबान के शिष्टमण्डल ने किया चाबहार का दौरा

तालेबान ने ईरान की चाबहार बंदरगाह पर अपने आर्थिक प्रतिनिधित्व को खोलने की मांग की है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार तालेबान के वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी करके ईरान की चाबहार बंदरगाह पर अपने आर्थिक प्रतिनिधित्व की उपस्थति की मांग की है।  यह बात तालेबान के आर्थिक प्रतिनिधिमण्डल ने ईरानी राष्ट्रपति के सलाहकार एवं मुक्त तथा आज़ाद क्षेत्रों की परिषद के सचिव के साथ मुलाक़ात में कही।

ईरान के दक्षिण पूर्व के सीस्तान व बलोचिस्तान प्रांत में स्थित चाबहार बंदरगाह की यात्रा पर आए तालेबान के वित्तीए एवं आर्थिक प्रतिनिधिमण्डल ने ईरानी अधिकारियों के भेंट करके परिवहन श्रंखला को चालू करने और अफ़ग़ानिस्तान के व्यापारियों के लिए आसानी पैदा करने के बारे में विचार-विमर्श किया। 

इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान के लिए ईरान के राजदूत तथा अफ़ग़ानिस्तान के मामलों में ईरान के राष्ट्रपति के विशेष दूत हसन काज़मी क़ुम्मी ने भी तालेबान की ओर से ईरान के साथ व्यापारिक संबन्धों को बढ़ाने की इच्छा का उल्लेख किया था।  उन्होंने बताया कि तालेबान की सराकर इस्लामी गणतंत्र ईरान के साथ वित्तीय एवं व्यापारिक संबन्धों को बढ़ाने की इच्छुक है। 

काज़मी क़ुम्मी का कहना था कि चाबहार बंदरगाह पर तालेबान के व्यापारिक प्रतिनिधिमण्डल की उपस्थति के बाद यहां पर प्राइवेट सेक्टर में शीध्र ही पूंजीनिवेश होने लगेगा।

उल्लेखनीय है कि ईरान की चाबहार बंदरगाह, अफ़ग़ानिस्तान और केन्द्रीय एशिया के देशों के लिए स्वतंत्र पानी तक पहुंचने का सबसे नज़दीक रास्ता है।         

टैग्स