ड्रोन के इंजन बनाने में आत्मनिर्भर हुआ ईरान
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i134278-ड्रोन_के_इंजन_बनाने_में_आत्मनिर्भर_हुआ_ईरान
विभिन्न क्षेत्रों में ईरान की गतिविधियां तेज़ी से बढ़ती जा रही हैं।
(last modified 2024-03-14T11:52:19+00:00 )
Mar १४, २०२४ १७:१५ Asia/Kolkata
  • ड्रोन के इंजन बनाने में आत्मनिर्भर हुआ ईरान

विभिन्न क्षेत्रों में ईरान की गतिविधियां तेज़ी से बढ़ती जा रही हैं।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के रक्षामंत्री ने बताया है कि देश अब ड्रोन के इंजन बनाने में पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो चुका है। 

ब्रिगेडियर जनरल मुहम्मद रज़ा आशतियानी ने यूएवी इंजन बनाने में ईरान के आत्मनिर्भर होने की सूचना दी है।  उन्होंने बताया कि ईरान के सैन्य उपकरणों के निर्यात में 4 से 5 गुना वृद्धि हुई है।  उनका कहना था कि अन्य देशों के साथ रक्षा के क्षेत्र में सहयोग में विस्तार हो रहा है।  इसी संदर्भ में काकेशिया, आर्मीनिया और क़तर के साथ वार्ता का क्रम जारी है। 

ईरान के रक्षामंत्री से जब यात्री विमानों की तैयारी और उसकी मरम्मत के बारे में सवाल किया गया तो इसके जवाब में ब्रिगेडियर जनरल मुहम्मद रज़ा आशतियानी ने कहा कि रक्षा मंत्रालय के पास विमानों की तैयारी और उनकी मरम्मत के संबन्ध में अच्छा अनुभव है।  उनका कहना था इस संबन्ध में अन्य विभागों के साथ सहयोग चल रहा है।