ईरानी बॉक्सरों ने किया कमाल, क़ज़ाक़िस्तान में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीते कई मेडल
(last modified Sun, 19 May 2024 13:50:57 GMT )
May १९, २०२४ १९:२० Asia/Kolkata
  • ईरानी बॉक्सरों ने किया कमाल, क़ज़ाक़िस्तान में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीते कई मेडल

पार्सटुडेः ईरानी मुक्केबाज़ी टीम ने क़ज़ाक़िस्तान अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एक स्वर्ण पदक और दो कांस्य पदक जीते।

क़ज़ाक़िस्तान अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के 63.5 किलोग्राम वज़न में, ईरान के "अली हबीबी नेज़ाद" जिन्होंने फ़ाइनल में पहुंचने से पहले तीन क़ज़ाक़िस्तानी मुक्केबाज़ों को हराया था, उन्होंने इस प्रतियोगिता के फ़ाइनल मुक़ाबले में उज़्बेकिस्तान के "मेहदीनोव" को अपनी तकनीक से मात देते हुए शानदार तीरक़े से इस मुक़ाबले को जीत कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।

ईरान के अन्य मुक्केबाज़ मीसम क़शलाक़ी और अली फ़त्ही ने भी कज़ाकिस्तान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।