ईरानी विशेषज्ञों ने सेल्स और मालिक्यूल टेस्टिंग किट बना ली
(last modified 2024-06-18T11:00:34+00:00 )
Jun १८, २०२४ १६:३० Asia/Kolkata
  • ईरानी विशेषज्ञों द्वारा सेल्स और मालिक्यूल परीक्षण किट का उत्पादन
    ईरानी विशेषज्ञों द्वारा सेल्स और मालिक्यूल परीक्षण किट का उत्पादन

पार्सटुडे - जेनेटिक और सेल्स इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम करने वाली एक ईरानी प्रौद्योगिकी कंपनी के विशेषज्ञ सेल्स और जेनेटिक क्षेत्र में डायग्नोस्टिक किट तथा अनुसंधान उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला बनाने में कामयाब रहे हैं।

टेक्नालाजी के क्षेत्र में ईरान की उल्लेखनीय प्रगति ने टेक्नालाजी के क्षेत्र में सक्रिय ईरानी इंजीनीयर्स को कई उत्पाद बनाने की क्षमता हासिल है यह ऐसे उत्पाद हैं जो पहले केवल आयात किए जाते थे और अत्यधिक लागत के साथ ही देश में उपलब्ध कराए जाते थे।

पार्सटुडे के अनुसार, इस कंपनी के सीईओ फाज़िल गुरजीपुर ने डायग्नोस्टिक, और सेल्स तथा जेनेटिक पहचान की किट के उत्पादन का ज़िक्र करते हुए सेल्स और मालिक्युल उत्पादों के उत्पादन और आपूर्ति का हवाला दिया और कहा: वर्तमान समय में सभी प्रकार के बायोकेमिकल, सेल्स बनाने, मालिक्युल किट, न्यूक्लिक एसिड का नतीजा, एंटीबॉडी, रिकंबाइंट प्रोटीन और इम्यूनोएसे-बेस्ड किट का उत्पादन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा: इसके अलावा, तपेदिक (माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस) के कारणों का पता लगाने के लिए इंटरफेरॉन गामा रिलीज़ टेस्टिंग किट, जिसे आईजीआरए (IGRA) के रूप में भी जाना जाता है, कंपनी में अनुसंधान और विकास के चरण में है।

पड़ोसी देशों विशेष रूप से पूर्वी पड़ोसी देशों में जो तपेदिक के ज़्यादा फैलाव वाले इलाक़े हैं, जनसंख्या स्थानांतरण के संकट की वजह से तपेदिक के फैलाव का ख़तरा बना रहता है इसीलिए यह किट विशेष महत्व रखती है और इससे रोग के प्रसार को नियंत्रित किया जा सकता है और सांस की इस ख़तरनाक बीमारी को कंट्रोल किया जा सकता है।

कीवर्ड्स: ईरानी विशेषज्ञों की क्षमता, ईरान की नॉलेज बेस्ड कंपनियों की सफलता, ईरानी चिकित्सा की प्रगति (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स